हरियाणा की साईबर सिटी में दिल्ली हाट बाजार की तर्ज पर बनेगा हाट बाजार, जानें क्या होंगे फायदे

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां दिल्ली हाट की तर्ज पर गुरुग्राम हाट सांझा बाजार बनाया जाएगा. जहां दिल्ली हाट बाजार की तर्ज पर ही सभी तरह का सामान उपलब्ध होगा. जिससे विक्रेताओं के साथ ग्राहकों को भी सुविधा मिलेगी. गुरुग्राम नगर निगम इसकी तैयारियों में जुट गया है.

BAJAR

जगह चिह्नित करने के निर्देश

बुधवार को गुरुग्राम नगर निगम की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ था जिसमें निगमायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने अधिकारियों को गुरुग्राम हाट बनाने की तैयारी करने और स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली के हाट बाजार की तर्ज पर गुरुग्राम हाट सांझा बाजार बनने से लोगों की सुविधाओं में इजाफा होगा.

यह भी पढ़े -  द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ी लेटेस्ट खबर आई सामने, दिल्ली- NCR सहित IGI एयरपोर्ट का सफर होगा आसान

एक ही जगह पर मिलेगी सभी सुविधाएं

डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि दिल्ली हाट बाजार बिना बिचौलियों के दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को सीधे सामान उपलब्ध करवाता है, जिससे ग्राहकों को भी अच्छी गुणवत्ता का सामान उचित रेट पर मिलता है. ऐसे में गुरुग्राम के लोगों को भी इस तरह की सुविधा देने के प्रयास होने चाहिए. इससे एक ही जगह पर हस्तशिल्प से लेकर अन्य घरेलू सामान आसानी से उपलब्ध हो सकेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटाखे जलाने की समय- सीमा निर्धारित, सिर्फ इतने टाइम कर पाएंगे आतिशबाजी

हाट बाजार बनाने की जरूरत

वहीं, स्थानीय लोगों का भी कहना है कि गुरुग्राम में हाट बाजार बनाने की जरूरत है. वर्तमान में लोगों को शहर के सबसे पुराने सदर बाजार से खरीदारी करनी पड़ती है लेकिन यहां सुविधाओं का अभाव होने के चलते परेशानी झेलनी पड़ती है. दिनभर बाजार में अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है. ऐसे में दिल्ली हाट बाजार की तर्ज पर गुरुग्राम में मी इस तरह की सुविधा मिलनी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit