गुरुग्राम | हरियाणा की आबो-हवा पूरी तरह से जहरीली हो गई है. मंगलवार को हरियाणा देश का सबसे प्रदुषित राज्य रहा तों वहीं देश के सबसे प्रदुषित शहरों में जींद पहले व मानेसर दूसरे नंबर पर रहा. दोनों शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 428 और 410 रहा. वहीं 403 AQI के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली प्रदुषित शहरों की सूची में तीसरे नंबर पर रहीं.
बीते दो दिन से बहुत खराब श्रेणी में चल रही दिल्ली की हवा मंगलवार को खिसक कर गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई. सफर के मुताबिक हवा की धीमी गति के चलते मंगलवार रात से ही हवा का स्तर खराब होना शुरू होगा और बुधवार शाम तक हालात और बिगड़ेंगे. आगामी 18 नवंबर के बाद हवा का स्तर सुधारने की संभावना है.
इन 15 शहरों की हवा गंभीर रही
सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, नारनौल, रोहतक, सोनीपत, बहादुरगढ़, बल्लभगढ़, धारूहेड़ा, फरीदाबाद व गुरुग्राम शामिल हैं. इन शहरों का AQI 300-400 के बीच रहा.
यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, अंबाला व पलवल की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई. इन शहरों का AQI 200-300 के बीच रहा.
दिल्ली- एनसीआर के आंकड़े
16 नवंबर 15 नवंबर
• दिल्ली 403 353
• फरीदाबाद 370 319
• गाजियाबाद 356 335
• ग्रेटर नोएडा 361 317
• गुरुग्राम 369 332
• नोएडा 397 338
देश के तीन सबसे प्रदूषित शहर
• जींद-428
• मानेसर-410
• दिल्ली-403
दो थर्मल पॉवर प्लांट बंद
हरियाणा में हिसार और यमुनानगर थर्मल पॉवर प्लांट बंद कर दिए गए हैं. बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने कहा कि इन प्लांट को नो डिमांड के चलते बंद किया गया है. बढ़ते वायु प्रदुषण के चलते 450 मेगावाट की पानीपत थर्मल पॉवर प्लांट की दोनों यूनिटों को बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है.
5724 जगहों पर जली पराली
हरियाणा अंतरिक्ष विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में 15 सितंबर से 15 नवंबर तक पराली जलाने के 5724 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. प्रदेश में अब तक 94 लोगों पर एफआईआर दर्ज हों चुकी है. वहीं 2,379 किसानों पर करीब 50 लाख रुपए जुर्माना लगाया जा चुका है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!