हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का दिखा नया अवतार, चौतरफा हो रही तारीफ

गुरुग्राम | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) का वीरवार को एक अलग अंदाज देखने को मिला है. उन्होंने अपने गुरुग्राम दौरे के दौरान रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक की सवारी की. सीएम मनोहर लाल बुलेट बाइक पर सवार होकर साइबर हब से जेनपैक्ट चौक पहुंचे, यहां सीएम ने सुशांत लोक से आए RWA प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की और चाय पर चर्चा की.

Manohar Lal Khattar

रिहायशी इलाकों में हो रही समस्याओं से हुए अवगत

स्थानीय लोगों ने सीएम को रिहायशी इलाकों में हो रही समस्याओं से अवगत कराया. इसके बाद, वह कार से सेक्टर- 45 के कन्हई गांव पहुंचे और यहां लोगों की समस्याएं सुनीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कन्हाई में कूड़ा उठाव नहीं होने से गंदगी का अंबार लग गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. इसके अलावा, सेक्टर- 45 में रमाडा होटल के पास कूड़े के ढेर मिलने पर सीएम ने निगम अधिकारियों को फटकार लगाई.

एजेंसी पर 1 लाख रुपये का जुर्माना

कन्हाई रोड पर सफाई व्यवस्था को लेकर एजेंसी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल साइबर सिटी में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे. साथ में सभी अधिकारी मौजूद रहे.

2 हजार सफाईकर्मी ड्यूटी पर लौटे

आपको बता दें कि निगम रोल के सफाई कर्मचारी पिछले 2 महीने से हड़ताल पर थे. इससे शहर में सफाई व्यवस्था बिगड़ गयी थी, लेकिन अब कुल 3 हजार सफाई कर्मियों में से दो हजार सफाई कर्मी ड्यूटी पर आ गये हैं और शहर की सफाई की जा रही है. इसके बावजूद, शहर में कई प्वाइंट ऐसे हैं जहां लोग लगातार कूड़ा डंप कर रहे हैं, जिससे सड़क किनारे गंदगी फैल गई है. सीएम का कहना है कि जल्द व्यवस्था दूरुस्त होगी, लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit