गुरुग्राम | खेल मैदान में हरियाणा की छोरियां भी लगातार सफलता का झंडा बुलंद कर रही है. अभी हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित हुई ऑल इंडिया घुड़सवारी प्रतियोगिता में हरियाणा की बेटी ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश व परिवार का गौरव बढ़ाया है. गुरुग्राम जिले के गांव सिलोखरा की बेटी सोनाली वर्मा ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है. इससे पहले स्टेट लेवल पर हुई प्रतियोगिता में भी उसने गोल्ड मेडल जीता था.
गोल्ड मेडल जीतकर गुरुग्राम स्थित अपने घर लौटी सोनाली वर्मा का जोरदार स्वागत किया गया. भोपाल में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में सीनियर कैटेगरी में लगभग 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था लेकिन सोनाली वर्मा ने बेहतरीन खेल का मुआयना पेश करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. उन्होंने आखिरी वक्त तक अपने शानदार खेल को जारी रखा और गोल्ड मेडल जीतकर ही दम लिया.
बेटी सोनाली वर्मा की इस जीत पर परिवार में खुशियां छाई हुई है. वहीं, रिश्तेदारों व नजदीकी लोग लगातार बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं. सभी को बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है और उन्हें लगातार और अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह दे रहे हैं. सभी ने बेटी सोनाली वर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया.
वहीं, गोल्ड मेडल जीतने की खुशी से उत्साहित सोनाली वर्मा ने बताया कि अब वह इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू करेगी. अपने विजयी अभियान को वो लगातार जारी रखेगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाएगी. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से अभ्यास किया था और आज नतीजा सबके सामने है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!