हरियाणा को दिल्ली- बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली स्पेशल ट्रेन की सौगात, यहां देखें टाइम- टेबल और स्टॉपेज

गुरुग्राम | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए रेलवे ने सूबे को एक और स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए दिल्ली- बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली (03 ट्रिप) स्पेशल ट्रेन संचालित की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

Railway Station

ये रहेगा शेड्यूल

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 04005, दिल्ली- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा 6 जून, 8 जून व 10 जून को दिल्ली से 23.50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन मध्य रात्रि 01.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04006, बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली स्पेशल रेलसेवा 8 जून, 10 जून व 12 जून को बांद्रा टर्मिनस से 4 बजे रवाना होकर अगले दिन 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन में 16 थर्ड एसी, 2 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होगें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

इन स्टेशनों पर ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, अजमेर, फालना, आबूरोड, पालनपुर, गांधीनगर कैपिटल, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit