गुरुग्राम । हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम को खट्टर सरकार अब देश का सबसे खूबसूरत शहर बनाने की घोषणा की है. इसीलिए मानेसर में एक नया नगर निगम बनाने और नया गुरुग्राम शहर विकसित करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं . बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुग्राम में प्रोजेक्ट एयर केयर एवं गुरुग्राम – महरौली रोड पर गुरुग्राम के प्रवेश मार्ग के सौंदर्यीकरण की दो परियोजनाओं का लोकार्पण किया.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गुरुग्राम तथा फरीदाबाद महानगर होने के नाते इन दोनों शहरों के लिए अलग से महानगर प्राधिकरण पहले ही बनाये जा चुके हैं. इन शहरों में प्रदूषण का बढ़ना चिंता का विषय है इसी को देखते हुए एयर केयर दो प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. साथ ही मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि गुरुग्राम और फरीदाबाद के साथ साथ करनाल को भी स्मार्ट सिटी बनाने के लिए इस परियोजना में शामिल किया गया है.
इसके साथ ही उन्होंने गुरुग्राम के लोगों को कहा कि यह उनकी तरफ से दिवाली का तोहफा है. 180 करोड़ रूपये की लगत से गुरुग्राम में टावर ऑफ़ जस्टिस का भी निर्माण करवाया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!