हरियाणा सरकार की नई पहल: गुरुग्राम में लगा देश का पहला ‘अनाज एटीएम’, अब मशीन से मिलेगा राशन, जानिए पूरी योजना

गुरुग्राम | आप कभी ना कभी बैंकों के एटीएम मशीन पर गए ही होंगे. जहां आप मशीन में एटीएम कार्ड डालते हैं जिसके बाद आपको पैसे मिलते हैं. तकनीक के इस युग में आपको तमाम तरह की एटीएम अपने आसपास देखने को मिलते होंगे लेकिन अब आपको सरकार की ओर से मिलने वाला राशन भी एटीएम मशीन के जरिए मिलेगा. जी हां, हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम जिले के भीतर ‘अनाज एटीएम’ स्थापित कर दिया है.

Grain ATM Machine Gurugram

पायलट प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा गुरुग्राम के फर्रुखनगर में देश का पहला ग्रेन एटीएम (Grain ATM) स्थापित कर दिया गया है. यह बैंक एटीएम मशीन की भांति ही एक स्वचालित मशीन होगी जिसके जरिए लोगों को राशन का वितरण किया जाएगा. सरकारी राशन डिपो की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार द्वारा इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की गई है. अब राशन उपभोक्ताओं को लंबी-लंबी कतारों में भी खड़ा नहीं होना पड़ेगा और कम राशन मिलने की शिकायत भी नही होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

हरियाणा राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा ग्रेन एटीएम योजना के ऊपर ट्वीट के जरिए कहा, “बड़े गर्व के साथ साझा कर रहा हूं कि देश के पहले अनाज एटीएम ‘अन्नपूर्ती’ की शुरुआत हरियाणा के गुरुग्राम जिले से हुई है. इसका उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं में मिलने वाले अनाज के वितरण को सुगम एवं पारदर्शी बनाना है.”

चौटाला ने अपने बयान में इस बात की भी जानकारी दी कि इस मशीन को स्थापित करने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सही मात्रा कम से कम परेशानी के साथ सही लाभार्थी तक पहुंचे. इससे न केवल उपभोक्ताओं को लाभ होगा बल्कि सरकारी डिपो में खाद्यान्न की कमी की परेशानी भी समाप्त होगी और सार्वजनिक खाद्य वितरण प्रणाली में पहले की तुलना में अधिक पारदर्शिता आएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

ऐसे काम करेगी अनाज एटीएम मशीन

यह स्वचालित मशीन बैंक एटीएम की तर्ज पर कार्य करती है. यूनाइटेड नेशन के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के तहत स्थापित इस मशीन को ऑटोमेटेड मल्टी कमोडिटी ग्रेन डिस्पेंसिंग मशीन कहा गया है. इस कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी अंकित सूद का कहना है कि अनाज के मापतौल को लेकर इसमें त्रुटि न के बराबर है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

एक बार में यह मशीन 70 किलोग्राम तक अनाज पांच से सात मिनट में निकाल सकती है. मशीन में लगी टच स्क्रीन के साथ एक बायोमेट्रिक मशीन भी लगी हुई है, जहां पर लाभार्थी को आधार या राशन कार्ड का नंबर डालना होगा. बायोमेट्रिक से प्रामाणिकता होने पर लाभार्थियों का निर्धारित अनाज स्वत: मशीन के नीचे लगाए गए बैग में भर जाएगा. इस मशीन के माध्यम से गेहूं, चावल और बाजरा का वितरण किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit