हरियाणा सरकार की टीचर ट्रांसफर पॉलिसी से गड़बड़ाया समीकरण, 70 स्कूलों में नहीं बचा एक भी मास्टर

गुरुग्राम | हरियाणा सरकार की टीचर ट्रांसफर पॉलिसी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इसके तहत, गुरुग्राम जिले के स्कूलों में कई नए अध्यापक पहुंचे तो कुछ अध्यापक रिलीव होकर अपने- अपने जिलों में लौट चुके हैं. इसका नतीजा यह हुआ कि गुरुग्राम जिले में 8 ऐसे प्राइमरी स्कूल सामने आए हैं, जहां बच्चों को पढ़ाने के लिए एक भी अध्यापक नहीं बचा है.

TEACHER

दाखिला प्रक्रिया में हो सकती है बाधा

ट्रांसफर पॉलिसी के तहत इन स्कूलों के अध्यापकों ने दूसरी जगह ट्रांसफर तो ले लिया, लेकिन इन स्कूलों के लिए एक भी अध्यापक द्वारा आवेदन नहीं किया गया है. ऐसे में यह स्कूल बिना अध्यापकों के बनकर रह गए हैं. इन दिनों स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, तो वहीं दूसरी ओर अध्यापकों पर स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने का दबाव भी है. इन सबके बीच स्कूलों में अध्यापकों का न होना दाखिला प्रक्रिया में बड़ी रूकावट बन सकता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

हालांकि, डेपुटेशन पर कुछ दिनों के लिए मदद ली जा रही है लेकिन यह सभी नए अध्यापक हैं. वहीं, दूसरे स्कूल के प्रति यह अध्यापक उतनी दिलचस्पी नहीं दिख रहे हैं, जिसका असर आने वाले दिनों में छात्रों के रजिस्ट्रेशन से लेकर कक्षाओं की संचालन पर भी देखने को मिल सकता है. जिले के करीब 350 प्राइमरी स्कूलों में नए अध्यापक ट्रांसफर होकर पहुंचे हैं, तो पुराने अध्यापक ट्रांसफर होकर दूसरे जिलों में चले गए हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इन स्कूलों में नहीं एक भी अध्यापक

इस लिस्ट में गुरुग्राम गांव से गोपालपुर गवर्नमेंट स्कूल व हमीरपुर गवर्नमेंट स्कूल, सोहना ब्लॉक से खुटपुरी गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, घंघोला गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल व टोली गवर्नमेंट स्कूल, फर्रुखनगर ब्लॉक से राजपुर गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल व नत्थेखां गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल और पटौदी ब्लॉक से ढाड़ी कुंबावास शामिल हैं.

5 जिलों के स्कूलों में पड़ा फर्क

चुनाव आयोग की अनुमति के बाद पिछले दिनों सूबे में हरियाणा सरकार ने 9 हजार से ज्यादा टीचर्स का गृह जिले में ट्रांसफर किया है, लेकिन इस बीच पांच जिलों के 70 के करीब स्कूलों में टीचरों का समीकरण बिगड़ गया है. इसमें अंबाला के 30, करनाल के 15, कुरुक्षेत्र के 15, झज्जर के 2 और गुरुग्राम के 8 ऐसे स्कूल शामिल है, जहां पर अब एक भी शिक्षक नहीं रह गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit