गुरुग्राम | हरियाणा में मतदान के दिन राजनीतिक गलियारे से एक दुखदाई खबर सामने आई है. सूबे की बादशाहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद (Rakesh Daultabad) का निधन हो गया है. आज सुबह साढ़े 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली है. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 10 बजे राकेश दौलताबाद को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
बीजेपी को दिया था समर्थन
गुरुग्राम की बादशाहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक चुने जाने पर राकेश दौलताबाद ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया था. हालांकि, उस समय बीजेपी ने दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाई थी, लेकिन उनका साथ हमेशा बीजेपी के साथ बना रहा था.
सुर्खियों में छाए थे राकेश
कोराना काल के दौरान आधारभूत सुविधाओं में शामिल बिजली, सड़क, पानी, जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद ने अनूठी पहल की थी. उन्होंने ऐलान किया था कि उनके क्षेत्र में बिजली, पानी, सीवर और सड़क विभाग से जुड़े कार्यों में अच्छे काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को 25 लाख रुपए बतौर इनाम दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!