JJP पार्टी को लगा झटका, डिप्टी सीएम के करीबी समेत 200 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

गुरूग्राम | गुरुग्राम जिले में जननायक जनता पार्टी (JJP) से मोहभंग होने के कारण पार्टी छोड़ने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. दो दिन पहले पटौदी मंडल अध्यक्ष समेत कई लोगों ने इस्तीफा देकर जिलाध्यक्ष ऋषिराज राणा पर अनदेखी का आरोप लगाया था.

BJP

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विशेष सहायक महेश चौहान ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में अजय चौटाला के करीबी दोस्तों को महत्व देने की बजाय उनकी अनदेखी की जा रही है. उन्हें पार्टी के खास कार्यक्रमों से दूर रखा जा रहा था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि महेश चौहान अपने 200 कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं वह उनकी इच्छा थी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

बता दें कि भोड़ाकलां निवासी महेश चौहान जननायक जनता पार्टी के अजय सिंह चौटाला के खास माने जाते थे. उपमुख्यमंत्री ने उन्हें अपना विशेष सहायक बनाया था. हालांकि जिलाध्यक्ष ऋषिराज से उनका आंकड़ा 36 का था.

चार दशकों से अधिक समय से जुड़े थे

महेश के अलावा पिछले 45 साल से चौधरी देवीलाल परिवार से जुड़े भोड़ाकलां निवासी जजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता फूल सिंह सैनी समेत नौ कार्यकर्ताओं ने पटौदी में प्रेस वार्ता कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

कई अन्य लोगों ने भी छोड़ी पार्टी

उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है. उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी भी नहीं दी जा रही थी. प्रीतम लाल गुप्ता, ताज मोहम्मद, राज सिंह चौहान, राम औतार सैनी और अन्य ने पार्टी छोड़ दी.

जजपा ने भी दी प्रतिक्रिया

जिलाध्यक्ष ने कहा, काम नहीं कर रहे जजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को पटौदी विश्राम गृह में हुई. उन्होंने पटौदी मंडल के पूर्व अध्यक्ष भारत नंबरदार और पार्टी छोड़ने वाले अन्य नेताओं के बारे में कहा, उन्होंने पार्टी के लिए काम नहीं किया. काम नहीं करने के कारण बोर्ड की नई कार्यकारिणी का गठन करना पड़ा. उन्हें पद से हटा दिया जाता इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ दी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit