सीएम खट्टर की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 1407 करोड़ की इन 19 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

गुरूग्राम । केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए 1407 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस मौके पर गडकरी ने कहा कि इस हाईवे पर यात्रियों को हो रही दिक्कतों को हमने दूर कर दिया है. इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद जो कमियां रह गई थीं, वे भी दूर हो जाएंगी.

Haryana CM Press Conference

सर्विस रोड पर अतिक्रमण हटाने में सहयोग करें

गडकरी ने कहा कि दिल्ली-जयपुर मार्ग पर 225 किलोमीटर लंबे 16 ढांचे 513 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे. आठ सौ करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क की मरम्मत की जाएगी.उन्होंने यह भी कहा कि इस राजमार्ग के साथ सर्विस रोड की स्थिति में भी सुधार किया जाएगा. सर्विस रोड से अतिक्रमण हटाने में राज्य सरकारें सहयोग करें.इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा उठाई गई मांगों का जिक्र करते हुए गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण इसी वर्ष पूरा होगा

दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर यात्रा की सुविधा के लिए 1407 करोड़ रुपये की राशि रखी गई है, जिसमें 19 परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है. नितिन गडकरी ने कहा कि हरियाणा में 36,000 करोड़ रुपये की लागत से 608 किलोमीटर के तीन एक्सप्रेस-वे बनाने का काम चल रहा है. करीब 130 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे हरियाणा में पड़ता है जिसमें 3 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण करोड़ों रुपये की लागत से किया जा रहा है. 9 हजार करोड़, जिसमें 3.6 किमी लंबाई की 8-लेन उथली सुरंग भी बनाई जाएगी. इससे लोगों को एयरपोर्ट जाने में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य इसी वर्ष पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

सड़कों से हरियाणवीयों को होगा ज्यादा फायदा

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने यह भी कहा कि दिल्ली-एनसीआर को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए 60 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है. इसका सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा को होगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा से लोग दिल्ली जाते हैं और दिल्ली से यहां आते हैं. इसलिए हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली में हो रहे सड़क सुधार कार्यों से हरियाणा और दिल्ली दोनों को फायदा होगा. उन्होंने हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों का भी उल्लेख किया.गडकरी ने कहा कि हरियाणा में डबवाली से पानीपत तक पूर्व से पश्चिम तक ट्रांस हाईवे के निर्माण के कार्य को मंजूरी दे दी गई है. इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है.इस साल इसका निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. इसके पूरा होने के बाद सिर्फ 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर पहुंचा जा सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

गुरुग्राम-सोहाना सड़क का इसी वर्ष होगा पूरा कार्य

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा खेरकीदौला टोल प्लाजा हटाने और अन्य मांगों को लेकर की गई मांग पर गडकरी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे के यातायात के लिए खुलने पर यह टोल शिफ्ट किया जाएगा. यह एक्सप्रेस-वे इसी साल बनकर तैयार हो जाएगा.इसके साथ ही पंचगांव, राठीवास, साल्हावास, जो भी उचित हो, में अंडरपास या फ्लाईओवर बनाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि करीब 2000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली गुरुग्राम-सोहना सड़क का काम भी इसी साल पूरा कर लिया जाएगा जिसमें एलिवेटेड हाईवे, अंडरपास और फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit