दिल्ली एनसीआर में बढ़ रहा प्रदूषण, साँस लेने में हो रही तकलीफ

दिल्ली एनसीआर | प्रतिदिन दिल्ली एनसीआर में हवा जहरीली होती जा रही है. हालात इतने खराब हो चुके है की अब तो लोगो के साँसों पर बन गयी है. कई लोगो ने बताया कि सुबह जब वे वॉक पर जाते हैं तो साँस लेने में दिक्कत होती है . कुछ लोगो ने आँखों में जलन होने की बात भी कही है.

PARDUSHAN

बता दे कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर का मौसम तेजी से बदल रहा है और ऊपर से प्रदूषण तेजी से बढ़ता हुआ जा रहा है. प्रशासन अपनी आँखे बंद करे गहरी नींद में है. जब दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बढ़ता है तो सरकार हरियाणा को इसका जिम्मेदार बताती है. सरकार प्रति वर्ष प्रदूषण का कारण हरियाणा के किसानो के पराली जलाने को बताती है.

यह भी पढ़े -  स्मार्ट स्ट्रीट लाइटों से जगमग होगी हरियाणा के इस शहर की सड़कें, पौने 6 करोड़ रूपए होंगे खर्च

पिछले वर्ष तो ज्यादा प्रदूषण के कारण स्कूलों की भी छुट्टी करनी पड़ी थी . अबकी बार हरियाणा सरकार पुरे एक्शन में है.किसानो को पराली जलाने को लेकर विशेष दिशानिर्देश दिए गए है लेकिन अब भी हवा जहरीली होती जा रही है . जो हवा हमारे जीवन का आधार है अब उसी हवा में साँस लेना मुश्किल हो रहा है. हम सबको देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इस बारे में सोचना चाहिए . हम सबको मिलकर पौधे लगाने होंगे तभी हवा भी शुद्ध होगी और हमारा जीवन भी खतरे से मुक्त होगा I

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit