हरियाणा में बनेगी भारत का तीसरा डिजिटल यूनिवर्सिटी, सीएम ने किया ऐलान

गुरुग्राम । डिजिटलाइजेशन के इस दौर में हरियाणा सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी खुद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि हरियाणा सरकार ने 2021 में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा के बाद आज प्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

Haryana CM Press Conference

कहां है देश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी

देश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी केरल में स्थित है. राजस्थान भी दूसरी यूनिवर्सिटी बनाने की राह पर है.हरियाणा सरकार के इस ऐलान के बाद हरियाणा भारत में डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने वाला तीसरा राज्य हो सकता है.

क्या होगा इस डिजिटल यूनिवर्सिटी में

स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड आईटी, फाइनेंस एंड अकाउंटिंग,डाटा एनालिसिस और एनालिटिकल मैथमेटिक्स साथ ही और भी कई टेक्निकल कोर्स होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

क्या है डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने का मकसद

इस डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने का सरकार का मकसद युवाओं को आर्थिक, डिजिटल, वित्तीय और तकनीकी विषयों के आधुनिक ज्ञान का अध्ययन करवाना है. इसका मकसद क्षेत्रों में नई पीढ़ी को कौशल विकास के लिए बढ़ावा देना है.

समाजिक विज्ञान,साहित्य, कला, इतिहास,क्षेत्रीय अध्ययन, भाषा, मीडिया व प्रबंधन तकनीक के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा और शिक्षा विधि, अर्थशास्त्र, प्रबंधन, नीति निर्माण जैसे बहुआयामी क्षेत्र में तकनीक आधारित शोध को भी बढ़ावा दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit