गुरुग्राम | हरियाणा STF की टीम ने 30 करोड़ से ज्यादा की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ को इनपुट मिला था कि गैंगस्टर विकास अपने बीमार पिता से मिलने गांव जा रहा है. ऐसे में एसटीएफ टीम ने गुरुग्राम- दिल्ली बार्डर पर नाकेबंदी कर विकास लगरपुरिया को दबोचने में कामयाबी हासिल की.
गैंगस्टर विकास लगरपुरिया पर न केवल गुरुग्राम बल्कि हरियाणा के अलग- अलग जिलों के साथ- साथ दिल्ली, यूपी, पंजाब और राजस्थान में कुल मिलाकर 24 मामले दर्ज हैं. जिनमें से हत्या के प्रयास के एक मामले में वह जेल में बंद था लेकिन 2015 में पैरोल मिलने पर वह फरार हो गया और उसके बाद से दुबई में बैठकर अपनी गैंग को ऑपरेट कर रहा था.
गुरुग्राम में पिछले साल अगस्त में हुई 30 करोड़ की चोरी का विकास मास्टरमाइंड था और दुबई में बैठकर उसने इस वारदात की योजना बनाई थी. इस बड़ी वारदात में गुरुग्राम पुलिस के आईपीएस अधिकारी के साथ दिल्ली स्पेशल पुलिस का जवान भी इसमें शामिल था.
हरियाणा एसटीएफ टीम को पुछताछ के दौरान गैंगस्टर विकास लगरपुरिया ने बताया है कि बिल्डर के फ्लैट से चोरी किए गए रूपयों में से उसके पास 22 करोड़ रुपए पहुंचे थे. बाकी का पैसा उसने इस वारदात में शामिल रहे लोगों के बीच बांट दिया था. उसने बताया कि कुछ रूपयों को उसने विदेश और देश में रियल एस्टेट में निवेश कर दिया है. हालांकि एसटीएफ की टीम अभी तक सिर्फ 6 करोड़ रुपए ही बरामद कर पाई है.
गर्लफ्रेंड के सम्पर्क में रहता था विकास
गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को महंगे कपड़े और जूते पहनने का शौक है और इनपर वह दिल खोलकर खर्च करता था. एसटीएफ टीम ने जब उसे गिरफ्तार किया,तब भी वह महंगे कपड़े और जूते पहने हुआ था. इसके अलावा उसकी एक गर्लफ्रेंड भी है , जिसके वह काफी सम्पर्क में रहता था. हालांकि, एसटीएफ टीम को चोरी और अन्य अपराधिक गतिविधियों में गर्लफ्रेंड की कोई भी संलिप्तता नहीं मिली है.
पुछताछ के दौरान विकास ने बताया कि उसे चोरी करने पर कोई पछतावा नहीं है. बिल्डर के पास दो नंबर की कमाई थी तो उसने चोरी कर लिया. वहीं, इस मामले में आरोपी आईपीएस अधिकारी की लाइव डिटेक्टर टेस्ट की रिपोर्ट आने का भी एसटीएफ इंतजार कर रही है. एसटीएफ अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट मिलने पर ही इस पर कुछ आगे कार्रवाई शुरू की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!