गुरुग्राम । हरियाणा के निजी संस्थानों में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (JBT) कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 30 सितंबर से 16 अक्टूबर तक आवेदन का समय दिया गया है. SCERT गुरुग्राम के डायरेक्टर ने पूरे शेड्यूल का नोटिफिकेशन जारी कर इस बाबत जानकारी दी. सामान्य वर्ग को आवेदन करने के लिए 500 रुपए और एससी व बीसी वर्ग के छात्रों को 275 रुपए फीस का भुगतान करना होगा.
बता दें कि हरियाणा सरकार ने सरकारी संस्थानों के साथ-2 निजी संस्थानों में भी जेबीटी कोर्स बंद करने का निर्णय लिया था जिस पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकार लगाई थी. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने दोबारा कोर्स शुरू करने का फैसला लिया है. एसोसिएशन ऑफ एनसीटीई स्वीकृत कालेज ट्रस्ट ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें डीईएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के लिए हरियाणा सरकार को निर्देश देने की मांग की गई थी. कोर्ट ने एसोसिएशन की मांग को जायज ठहराते हुए एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए.
JBT दाखिले का शेड्यूल
- 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन
- 19 अक्टूबर को पहली मैरिट सूची
- 21 अक्टूबर तक एडमिशन कार्ड
- 25 अक्टूबर को ऑप्शन में बदलाव
- 26 अक्टूबर को दूसरी मेरिट सूची
- 28 अक्टूबर तक एडमिशन कार्ड और दाखिला
- 29 अक्टूबर को ऑप्शन में बदलाव
- 2 नवंबर को तीसरी मेरिट सूची
- 6 नवंबर तक एडमिशन कार्ड और दाखिला