JIO लेकर आया है 5 बेहतरीन पोस्टपेड प्लान्स, इन प्लान्स का कोई मुकाबला नही

गुरुग्राम | टेलीकॉम इंडस्ट्रीज में जियो ने तहलका मचा रखा है. एक के बाद एक बेहतरीन प्लान्स कम्पनी के द्वारा पेश किए जा रहे हैं. अब जियो ने अपने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए नए नए 5 प्लान लांच किए हैं. रिलायंस जियो ने इन प्लान्स को “JIO POSTPAID PLUS” नाम से शुरू किया है. आइये जानते हैं इन प्लान्स की कीमत और इनसे मिलने वाले लाभ.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Jio

प्लांस की कीमत व लाभ
जियो कम्पनी ने 5 प्लांस लांच किये हैं जिनकी कीमत 399 रु, 499 रु, 799 रु, 999 रु और 1499 रु है. इन सभी प्लान्स में यूजर को अनलिमिटेड कॉल्स व अनलिमिटेड डाटा सर्विस दी जाएगी. इसके साथ ही डिज़्नी- हॉटस्टार VIP, ऐमज़ॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

999 रु का “JIO POSTPAID PLUS” प्लान
इस प्लान में यूज़र्स को कम्पनि द्वारा 200 GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा दिया जाएगा. साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स व SMS सर्विस दी जाएगी. जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया जा रहा है. डिज़्नी- हॉटस्टार VIP, ऐमज़ॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलेगा.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Jio Sim

इंटरनेट डेटा समाप्त होने की स्थिति में यूजर 10 रु प्रति GB के अनुसार डेटा सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं. इस प्लान में यूज़र्स को 500 GB डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलेगी. रोलओवर का अर्थ होता है कि यदि किसी बिल साईकल में यूजर का डेटा शेष बच जाता है तो वह बचा हुआ डेटा अगले माह में जुड़ जाएगा. हालांकि इस प्लान की बिलिंग साईकल 28 दिनों की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit