300 रूपये से भी कम के रिचार्ज में जिओ ,वोडाफोन -आईडिया और एयरटेल के प्लान

गुरुग्राम I आजकल जिस तरह लोगो को खाना और पानी की जरुरत होती है. उसी तरह डाटा और फ्री कॉलिंग भी बहुत जरुरी हो गयी क्योकि बिना डाटा के लोगो का दिन नहीं कटता .इसके अलावा लोग सस्ते प्लान में ज्यादा डाटा की इच्छा रखते हैं . बस यही इच्छा पूरी करने के लिए जिओ . वोडाफोन – आईडिया VI और एयरटेल ये सभी टेलीकॉम कंपनियां नए प्लान्स लेकर आयी है जिससे ग्राहक संतुष्ट हो .

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

All Telecom Company

वोडाफोन- आईडिया VI अपने ग्राहकों के लिए 299 रूपये का प्लान लाया है . इसमें ग्राहकों को रोज 2 जीबी डाटा और इस प्लान में डबल डाटा ऑफर है यानि की जो भी इस प्लान को रिचार्ज कराएगा उसे 4 जीबी डाटा रोज मिलेगा .और फ्री कॉलिंग की सुविधा और साथ ही 100 फ्री एस एम एस मिलेंगे . जिसकी वैद्यता 28 तक होगी .

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

अब बात करते है जिओ के प्लान की जो 249 रूपये का है और इसमें ग्राहक को रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा . साथ ही जिओ नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और अन्य पर 1000 फ्री मिनट्स के साथ 28 दिन की वैलिडिटी होगी .

सबसे अंत में आता है एयरटेल का प्लान. 298 रूपये के इस प्लान में एयरटेल रोज 2 जीबी डाटा देगा. किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा. 100 फ्री एस एम एस भी मिलेंगे और इसकी वैद्यता भी 28 दिन तक ही होगी | यदि आप भी हैं जिओ .एयरटेल . वोडाफोन- आईडिया के ग्राहक तो इन प्लान्स को रिचार्ज कर इनका लाभ उठाएँ |

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit