गुरुग्राम | नए साल के आगमन पर हरियाणा में वाहन चालकों के लिए एक अच्छी और राहत भरी खबर सामने आई है. लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका दिल्ली- जयपुर हाइवे पर स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा (Kherki Daula Toll Plaza) को शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो गई है और अगले 6 महीने के भीतर इसे यहां से हटा दिया जाएगा.
6 महीने के भीतर पूरा होगा काम
जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जमीन हस्तांतरण का काम पूरा हो चुका है और नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से इस टोल प्लाजा को अगले छह महीने के भीतर शिफ्ट करने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुके खेड़कीदौला टोल प्लाजा को लंबे समय से हटाएं जाने की मांग उठाई जा रही है.
डीसी ने बताया कि इस संबंध में नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया सहित GMDA, HSIIDC के अधिकारियों ने बैठक भी की और जमीन ट्रांसफर किए जाने काे लेकर प्रकिया भी शुरू की. HSIIDC द्वारा GMDA को जमीन ट्रांसफर कर दी गई है जोकि अब GMDA ने NHAI को यह जमीन दे दी है. अब एनएचएआई के अधिकारियों ने जल्द ही इस टोल प्लाजा को शिफ्ट करने का आश्वासन दिया है.
आमजन को मिलेगी राहत
NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि इस टोल प्लाजा को नगर निगम गुरुग्राम और मानेसर के दायरे से लगभग बाहर किया जाएगा. जिलें में एक जगह से दूसरी जगह पर आवागमन करने वालों के लिए यह टोल परेशानी का सबब बन चुका था लेकिन अब इसे बहुत जल्द शिफ्ट कर दिया जाएगा. इस टोल के शिफ्ट होने से यहां लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!