ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, 27 जगहों पर बनेंगे स्टेशन

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है. गुरुग्राम मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (GMRL) ने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. उद्योग विहार Phase- 6 में एक नए मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यह स्टेशन हीरो होंडा चौक और उमंग भारद्वाज चौक के बीच स्थित होगा. इस क्षेत्र में जमीन की कमी के कारण यह फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ी लेटेस्ट खबर आई सामने, दिल्ली- NCR सहित IGI एयरपोर्ट का सफर होगा आसान

Gurugram

28.5 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का निर्माण

GMRL ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक 3.2 किलोमीटर लंबी सड़क पर मेट्रो पिलर लगाने के लिए छह मीटर जगह देने का अनुरोध किया है. साथ ही, एनएचएआई इस सड़क को चौड़ा करने और यहां एक फ्लाईओवर निर्माण की योजना बना रहा है.

28.5 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो रूट पर 27 जगहों पर स्टेशन बनेंगे. इस प्रोजेक्ट पर लगभग साढ़े 5 हजार करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होने का अनुमान जताया गया है. पहला स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर के पास फोर्टिस अस्पताल के पास बनेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटाखे जलाने की समय- सीमा निर्धारित, सिर्फ इतने टाइम कर पाएंगे आतिशबाजी

इन इलाकों में बनेंगे स्टेशन

इस परियोजना के तहत शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों जैसे सेक्टर- 45, साइबर पार्क, सेक्टर- 47, सुभाष चौक, सेक्टर- 48, सेक्टर- 72A, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार, सेक्टर- 10, सेक्टर- 37, बसई गांव, सेक्टर- 9, सेक्टर- 7, सेक्टर- 4, सेक्टर- 5, अशोक विहार, सेक्टर- 3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार, सेक्टर- 23A, सेक्टर- 22, और साइबर सिटी में मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit