गुरुग्राम | लोकसभा चुनावों की गहमा- गहमी के बीच हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) को झटके पर झटके लग रहें हैं. पार्टी के 10 में से 6 विधायक खुलकर बगावत पर उतर चुके हैं और दूसरी पार्टियों के लोकसभा प्रत्याशियों के लिए वोटों की अपील कर रहे हैं. बता दें कि बीजेपी के साथ मिलकर साढ़े 4 साल सत्ता का सुख भोगने वाली JJP बिल्कुल बिखराव के दौर से गुजर रही है.
JJP को लगा डबल झटका
लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी जजपा को आज डबल झटका लगा है. हरियाणा में 25 मई को मतदान होगा, लेकिन उससे पहले ही पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के राइट हैंड माने जाने वाले नरेश सहरावत ने आज JJP को अलविदा कह दिया है. उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं वजीराबाद के सरपंच रह चुके सूबे सिंह बोहरा ने भी इस्तीफा दे दिया है.
गुरुग्राम में अच्छी पैठ
गुरुग्राम के शमा टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला प्रवक्ता नरेश सहरावत व सूबे सिंह बोहरा ने JJP पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. फिलहाल, नरेश सहरावत नगर परिषद के उपाध्यक्ष भी हैं. दोनों नेताओं की गुरुग्राम जिले में वोटर्स पर अच्छी पकड़ है. ऐसे में उनका पार्टी छोड़ना गुरुग्राम लोकसभा जजपा प्रत्याशी के चुनाव अभियान को कमजोर करेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!