गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का बदलेगा लुक, 295 करोड़ से विश्वस्तरीय सुविधाओं से होगा लैस

गुरुग्राम | साइबर सिटी गुरुग्राम रेलवे स्टेशन जल्द ही नए लुक में नजर आएगा. जानकारी देते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने बताया कि उत्तर रेलवे के अंतर्गत दिल्ली मंडल में आने वाले गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण ‘अम्ब्रेला वर्क’ के तहत किया जाएगा. इसके लिए रेल मंत्रालय ने 295.28 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है.

Railway Food Stal

उपयोगिता सेवाओं पर 0.66 करोड़ रुपये (0.25 फीसदी), डिजाइन पर 0.31 करोड़ रुपये, फर्नीचर पर 0.31 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस पर कुल 269.19 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा बजट का कुछ हिस्सा अन्य कार्यों पर भी खर्च किया जाएगा. रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर कुल 295.28 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

रेलवे स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण

विधायक का कहना है कि लंबे समय से रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण की मांग की जा रही थी. रेल मंत्री ने इसकी घोषणा की थी, जिस पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. उन्होंने स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए जारी बजट के लिए गुरुग्रामवासियों को बधाई दी है. सब मिलकर गुरुग्राम को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

रेल मंत्रालय ने जताया आभार

रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अमित गोयल ने कहा कि रेल मंत्रालय ने गुरुग्राम के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. अब आने वाले समय में यहां के लोगों को कई नई सुविधाएं मिलेंगी. अब रेलवे स्टेशन निश्चित तौर पर विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit