गुरुग्राम | कहते हैं कि भगवान हर जगह हैं. बस देखने का नजरिया होना चाहिए. लोग मंदिरों में जाकर भगवान को पुजते हैं. हरियाणा के जिला गुरुग्राम में एक अलग ही चमत्कार हुआ है. दरअसल, घर में ही बने मंदिर में श्री कृष्णा अपना अलौकिक नजारा दिखा रहे हैं. इससे आसपास के लोग बड़ी संख्या में श्रद्धालु के घर में पहुंच रहे है. विज्ञान के इस युग में जहां एक तरफ इंसान चांद पर पहुंचकर सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है. दूसरी ओर ऐसे चमत्कारों से लोगों के मन में भगवान के प्रति आस्था बढ़ती है.
13 साल से रह रहा परिवार
एस्सेल टावर के एमराल्ड कोर्ट डी- 301 में पेशे से एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक मनीष टंडन पिछले 13 साल से अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. मनीष ने बताया कि 13 साल पहले उन्होंने अपने घर में विधिवत रूप से लड्डू गोपाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की थी. तभी से लड्डू गोपाल उनके परिवार का हिस्सा हैं. वह केवल जन्माष्टमी पर ही झूला झूलते हैं. मंगलवार को जब वह मंदिर गए तो लड्डू गोपाल का झूला अपने आप हिलने लगा.
मनीष का कहना है कि पहले तो उन्हें इसका कारण वैज्ञानिक लगा. हाथ से रोकने पर झूला रुक गया, लेकिन हाथ हटते ही झूला फिर से चलने लगा. वह रात 2.30 बजे तक यह चमत्कार देखते रहे और प्रार्थना करता रहे. भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करने में असमर्थ मनीष ने बताया कि वह अपनी मानसिक स्थिति को शब्दों में बयां भी नहीं कर पा रहे हैं. जो लोग वृन्दावन जाकर वासुदेव कृष्ण के दर्शन नहीं कर सकते, वे उनके घर आकर साक्षात श्री कृष्ण का चमत्कार देख सकते हैं.
दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु
दर्शन के लिए आई श्रद्धालु महिला नीति अग्रवाल ने बताया कि बुधवार शाम जब उन्हें इस चमत्कार के बारे में पता चला तो वह तुरंत इस चमत्कार को देखने के लिए मनीष टंडन के फ्लैट पर पहुंच गईं. वासुदेव मंत्रमुग्ध होकर बहुत देर तक कृष्ण के इस चमत्कार को देखते रहे. आज फिर वह खुद को रोक नहीं पाईं. अन्य भक्त भी इस चमत्कार के बारे में सुनकर अपने बच्चों के साथ लड्डू गोपाल के दर्शन करने पहुंचे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!