खुशखबरी:- भिवानी या महेंद्रगढ़ में लगेगा मारुति प्लांट

मारुति कंपनी में हजारों व्यक्ति काम कर रहे हैं. कुछ दिन पहले मारुति कंपनी ने गुरुग्राम से अपना प्लांट हटाने की घोषणा की थी. आपको बता दें अभी तक मारुति प्लांट के लिए कोई नई जगह  चिन्हित नहीं की गई है. ऐसे में सांसद धर्मवीर ने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को एक पत्र लिखा है उस पत्र में मारुति प्लांट को भिवानी के दादरी में लगाने को कहा है.

Dushyant Choutala

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है मेरे संसदीय क्षेत्र के दादरी के जिला मुख्यालय में सीसीआई सीमेंट की फैक्ट्री जो अब बंद हो चुकी है. उसकी लगभग 200 एकड़ भूमि खाली पड़ी है. यह जमीन केंद्रीय हैवी उद्योग मंत्रालय की है. मारुति उद्योग के लिए यह जमीन आसानी से मिल सकती है. इस जमीन के साथ-साथ और भी बहुत सारी जमीन सस्ते दामों पर मिल सकती है. सांसद ने इस जमीन के आसपास सड़क व रेलवे लाइन का भी जिक्र किया है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम में लाखों मकानों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, 3 गुना वसूला जाएगा प्रोपर्टी टैक्स

उन्होंने इस पत्र में बताया है कि मारुति प्लांट के लिए यहां पर जो जमीन है उसके दाम बहुत ही सस्ते हैं और साथ ही में परिवहन की आवाजाही के लिए सड़क व रेलवे लाइन भी है जिससे मारुति अपना सामान  उचित जगह पर रेलवे लाइन या रोड से आसानी से भेज पाएंगी.

उन्होंने कहा है कि यहां पर बिजली की दरें भी कम है तथा बिजली की सुविधा भी उचित रूप से उपलब्ध है. अब देखने वाली बात यह होगी कि दुष्यंत चौटाला इसके ऊपर मारुति प्लांट को कुछ दिशानिर्देश देते हैं या नहीं.  यदि सूत्रों की माने तो मारुति प्लांट जल्द ही नई जगह का खुलासा कर सकती है. यदि मारुति प्लांट हरियाणा के भिवानी या महेंद्रगढ़ में अपना प्लांट लगाती है तो यहां पर हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. साथी में जमीन के भाव और दुकानदारों की भी चांदी हो जाएगी l

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit