मंगलवार को मीट दुकानें रहेगी बंद, अगर खोली तो लगेगा 5000 रुपए जुर्माना

गुरुग्राम । हरियाणा के गुरुग्राम में अब मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रहेगी. दरअसल कल नगर निगम की सदन की बैठक में वार्ड नंबर के पार्षद अश्वनी शर्मा ने सदन की बैठक के दौरान यह प्रस्ताव रखा कि मंगलवार के दिन मीट की दुकानों को बंद रखा जाएं. जिस पर सदन में मौजूद सभी पार्षदों ने मुहर लगाते हुए सर्वसम्मति से पास किया.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम में वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, फोरलेन से सिक्स लेन बनेगी ये सर्विस रोड; रफ्तार भरेंगे वाहन

closed

अश्विनी शर्मा की मानें तो ज्यादातर लोग मंगलवार को मीट खाना पसंद नहीं करते , लेकिन शहर में जगह-जगह अवैध मीट की दुकानें खुली रहती है जिसके चलते लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत होती है. वहीं इस मामले में मीट शाप संचालकों का कहना है कि हमारे देश में किसी भी नागरिक को किसी भी दिन कुछ खाने की छुट हो तो ऐसे में ये आदेश क्यों?

यह भी पढ़े -  हरियाणा से यूपी के लिए नई रेलसेवा, 15 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट; 8 जगहों पर बनेंगे स्टेशन

वहीं इस मामले में गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद का कहना है कि प्रस्ताव पास कर दिया गया है और इसे लागू करने के आदेश भी जारी हो गए हैं. अगर किसी ने इस आदेश की अवहेलना की तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. मेयर ने कहा कि जो जुर्माना राशि पहले 500 रुपए थी, उसे अब बढ़ाकर 5000 रुपए कर दिया गया है. मीप शाप खोलने के लिए लाइसेंस की फीस को भी 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रूपए किया गया है. अगर कोई दुकानदार बार -बार नियमों की अनदेखी करता है तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit