गुरूग्राम | हरियाणा के जिला फरीदाबाद, गुरुग्राम और मानेसर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने एडहॉक कमेटी की बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं. इसको लेकर विभाग की ओर से तीनों DC को पत्र जारी किया गया है. साथ ही, बैठक को लेकर जल्द से जल्द प्रस्ताव भी मांगा है.
17 जुलाई को बुलानी होगी बैठक
शहरी स्थानीय विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि एडहॉक कमेटी के चेयरमैन डीसी हैं. इसलिए 17 जुलाई को तीनों शहरों में निकाय चुनाव को लेकर बैठक बुलाई जाए और वार्डबंदी का पूरा प्रस्ताव बनाया जाए. इसके अलावा, बैठक में वार्डों के मानचित्र के निर्धारित प्रोफार्मा, प्रस्तावित वार्डों की जनसंख्या की जानकारी भी दी जाए.
20 को मुख्यालय भेजना जरूरी
सभी संबंधित जिलों के डीसी को निर्देश दिया गया है कि अधिसूचना का प्रस्ताव हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बनाया जाना चाहिए. साथ ही, इस कार्य में उन्हीं कर्मचारियों व अधिकारियों को लगाया जाए. जिन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी हो. विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि यह प्रस्ताव 20 जुलाई तक भेज दिया जाये.
कल हुई अहम बैठक
निकाय चुनाव को लेकर वार्डबंदी के काम को लेकर हरियाणा के सीएम के प्रधान सचिव ने 8 जुलाई को बैठक की है. इस बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग को वार्डबंदी का काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि 24 जून को इस संबंध में अहम मीटिंग की जा चुकी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!