गुरुग्राम | केन्द्र की मोदी सरकार ने हरियाणा को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश में एक और मेट्रो कॉरिडोर की घोषणा हुई है. सार्वजनिक निवेश बोर्ड ने गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाने को मंजूरी प्रदान कर दी है. 28.5 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर पूरे गुरुग्राम शहर को कवर करेगा. इस प्रोजेक्ट की खासियत यह रहेगी कि इस प्रोजेक्ट से लोग इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सफर कर सकेंगे.
इस प्रोजेक्ट से इन्हें होगा लाभ
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस प्रोजेक्ट को सार्वजनिक निवेश बोर्ड से मंजूरी दिलाने के लिए HMRTC टीम द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे शहर और इसके क्षेत्रिय निवासी को अच्छी और मजबूत परिवहन व्यवस्था प्रदान करेगी. इससे गुरुग्राम और आसपास लगते क्षेत्रों के स्टूडेंट्स, महिलाओं, कामकाज करने वाले लोगों और कार्यालय में आने- जाने लोगों को एक मजबूत परिवहन व्यवस्था कनेक्ट करेगी.
दिल्ली एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी
इस प्रोजेक्ट की सबसे खास बात यह है कि इससे लोगों की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी होगी. गुरुग्राम से दिल्ली के IGI Airport तक सीधी कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी.
स्टेशन पर होगी ये सुविधाएं
HMRTC ने बताया कि गुरुग्राम में मेट्रो स्टेशन के नीचे चार्जिंग और पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस बारे में विस्तृत योजना बनाई जाएगी. इसके साथ ही रात में लोगों की सुविधा के लिए और यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए मेट्रो स्टेशनों से लास्ट माइल कनेक्टिविटी की सुविधाएं देने के लिए भी हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!