नमो भारत ट्रेन की वजह से बदल जाएगा गुरुग्राम का मेट्रो रूट, इस रास्ते से चलेगी मेट्रो

गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम में नए और पुराने शहर के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी (Metro Connectivity) की योजना में फिर से बदलाव हो सकता है. यह बदलाव मेट्रो रूट से जुड़ा हुआ हो सकता है. ऐसा नमो भारत ट्रेन के रूट की वजह से हुआ है. जीएमआरएल के अध्यक्ष और वरिष्ठ आईएएस डी- थारा द्वारा अधिकारियों से मीटिंग में बदलाव की योजना को मंजूरी दे दी गई है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि बदलाव में क्या- क्या शामिल है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटाखे जलाने की समय- सीमा निर्धारित, सिर्फ इतने टाइम कर पाएंगे आतिशबाजी

Metro Train

नमो भारत के रूट पर निर्भर करेगी मेट्रो परियोजना

एक बार नमो भारत (Namo Bharat) का रूट फाइनल हो जाए, उसके बाद ही पुराने और नए गुरुग्राम के बीच मेट्रो परियोजना पर विचार किया जाएगा. एनसीआरटीसी द्वारा नमो भारत ट्रेन के तय किए गए रूट में ट्रेन को कापसहेड़ा से डूंडाहेड़ा होते हुए अतुल कटारिया चौक और महाराणा प्रताप चौक होते दिल्ली हाईवे तक जाना था.

पिलर खड़े कर देने के बावजूद किए गए बदलाव

इस प्रोजेक्ट के तहत, अतुल कटारिया चौक पर फ्लाईओवर के बीच पिलर खड़े कर दिए गए थे, लेकिन इसके बाद भी एनसीईआरटी द्वारा रूट में बदलाव किए गए. इसके लिए नया नक्शा केंद्र सरकार को भेज दिया गया है, लेकिन अभी इसे हरी झंडी नहीं मिल पाई है.

यह भी पढ़े -  द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ी लेटेस्ट खबर आई सामने, दिल्ली- NCR सहित IGI एयरपोर्ट का सफर होगा आसान

इस बदलाव के चलते हरियाणा सरकार की योजना प्रभावित होती नजर आ रही है. इस बदलाव के तहत, दिल्ली के सराय काले खां से जोरबाग होते हुए नमो भारत ट्रेन को मुनिरका, एयरो सिटी के रास्ते दिल्ली- जयपुर हाईवे के रास्ते गुरुग्राम में साइबर सिटी, शंकर चौक होते हुए धारूहेड़ा तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है.

इस रास्ते से चलेगी मेट्रो

बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा मेट्रो के लिए पालम विहार सेक्टर 23ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार फेज चार, उद्योग विहार फेज पांच, साइबर सिटी का रूट तय किया गया था. जीएमआरएल के अधिकारियों के मुताबिक नए रूट से मंजूरी मिलने के बाद गुरुग्राम के लिए सेक्टर 22 से पुरानी दिल्ली रोड होते हुए डूंडाहेड़ा के रास्ते साइबर सिटी तक मेट्रो चलाई जा सकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit