फरीदाबाद | पहले लोग ऑफिस जाने के लिए लोकल ट्रैन में धक्के खाकर सफर करते थे लेकिन, मेट्रो के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा हुई. अब मेट्रो में सफर करने वालो के लिए एक और अच्छी खबर आयी है कि गुरुग्राम से फरीदाबाद रुट पर मेट्रो स्टेशनो में बढ़ोतरी की जाएगी, ये सब यात्रियों सी सुविधाओं के लिए ही किया जा रहा है. अप्रैल 2017 में गुरुग्राम-फरीदाबाद रुट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाकर स्टेशनो में परिवर्तन किया जा रहा है.
गुरुग्राम जिले में 6 स्टेशनो को बढ़ाकर, अब 10 स्टेशन किये जा सकते हैं. गुरुवार को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने अपनी एक टीम बनाकर सर्वे करने के निर्देश दे दिए हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन व हरियाणा मास रैपिड ट्रांजिट ने पूरे रुट में 11 स्टेशनो का प्रस्ताव मंजूर किया है. जिसमे 6 स्टेशन गुरुग्राम जिले के तथा 5 स्टेशन फरीदाबाद जिले के शामिल किये जायेंगे. जीएमडीए, केसीएओ, वीएस कुंडू के अनुसार गुरुग्राम-फरीदाबाद एक औधोगिक क्षेत्र है इसलिए इन जिलों का सर्वे कराया जायेगा.
इसकी रिपोर्ट के अनुसार स्टेशनो में बढ़ोतरी का प्रस्ताव एचएमआरटीसी को दिया जायेगा. इसके अलावा बुधवार को डीएमआरसी, एचएमआरटीसी तथा एचएसवीपी द्वारा गुरुग्राम-फरीदाबाद मेट्रो लाइन का सर्वे किया गया. यह सर्वे वाटिका चौक से शुरू हुआ, जिसमे जीएमडीए के अधिकारी भी शामिल थे. गुरुग्राम में इस लाइन को सेक्टर 55/57 की रैपिड मेट्रो लाइन से जोड़ा जायेगा. एचएमआरटीसी ने 32.14 किलोमीटर्स लाइन पर वाटिका चौक, रोजवुड सिटी, सुशांत लोक फेज -3, सुशांत लोक, सेक्टर- 55/57 तथा मांडी के स्टेशनो को इस योजना में शामिल किया गया है.
सीईओ के अनुसार, ये स्टेशन भविष्य में काफी नहीं होंगे. उनके अनुसार मेट्रो लाइन के लिए जमीन अधिग्रहित नहीं होगी. मात्र स्टेशनो के लिए ही यदि आवयशयकता हुई तो जमीन अधिग्रहित की जाएगी. भविष्य में लोग ज्यादातर मेट्रो में ही सफर करेंगे इसलिए यात्रियों को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए नए मेट्रो स्टेशनो को इसमें जोड़ा जायेगा जिससे हर क्षेत्र का व्यक्ति इसमें सफर कर पाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!