गुरुग्राम- दिल्ली के बीच ट्रैफिक जाम ख़त्म करने का नया प्लान, गडकरी ने बताया कैसे करेगा काम

गुरुग्राम | धौला कुआं पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से हर कोई अच्छी तरह से परिचित हैं और दिल्ली- गुरूग्राम के बीच सफर करने वाले तो इस बात से भली भांति वाकिफ है. इस जाम की वजह से लोगों का कीमती समय सड़क पर खराब हो रहा है, जिससे उन्हें खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने इस जाम से निजात दिलाने का एक नया आइडिया सुझाया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

traffic jam

गडकरी ने बताया ये प्लान

मंगलवार को दिल्ली के द्वारका में स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित रोपवे एक्सपो में संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अब तक भारत में धार्मिक स्थलों पर रोपवे का उपयोग किया जा रहा है लेकिन अब शहरों में भी इसको इस्तेमाल करने का समय आ गया है.

रोपवे दिलाएगा जाम से निजात

नितिन गडकरी ने कहा कि धौला कुआं की सड़क को 50 हजार गाड़ियों के लिए डिजाइन किया गया था लेकिन अब यहां रोजाना 2 लाख गाड़ियों का आवागमन रहता है. इससे यहां पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे में रोपवे न केवल ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने में लाभदायक साबित होगा बल्कि इससे प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि रोपवे को केवल एक ही खंभे पर स्थापित किया जा सकता है और यह बहुत ही कम जगह लेगा. रोपवे से प्रति घंटा 10 हजार लोग सफर कर सकते हैं. हालांकि आगे उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक विचार है. यह योजना फिलहाल उनके दिमाग में हैं और कागज पर अभी कुछ नहीं है लेकिन इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कुछ ठोस समाधान तो करना ही होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit