गुरुग्राम | धौला कुआं पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से हर कोई अच्छी तरह से परिचित हैं और दिल्ली- गुरूग्राम के बीच सफर करने वाले तो इस बात से भली भांति वाकिफ है. इस जाम की वजह से लोगों का कीमती समय सड़क पर खराब हो रहा है, जिससे उन्हें खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने इस जाम से निजात दिलाने का एक नया आइडिया सुझाया है.
गडकरी ने बताया ये प्लान
मंगलवार को दिल्ली के द्वारका में स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित रोपवे एक्सपो में संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अब तक भारत में धार्मिक स्थलों पर रोपवे का उपयोग किया जा रहा है लेकिन अब शहरों में भी इसको इस्तेमाल करने का समय आ गया है.
रोपवे दिलाएगा जाम से निजात
नितिन गडकरी ने कहा कि धौला कुआं की सड़क को 50 हजार गाड़ियों के लिए डिजाइन किया गया था लेकिन अब यहां रोजाना 2 लाख गाड़ियों का आवागमन रहता है. इससे यहां पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे में रोपवे न केवल ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने में लाभदायक साबित होगा बल्कि इससे प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी.
केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि रोपवे को केवल एक ही खंभे पर स्थापित किया जा सकता है और यह बहुत ही कम जगह लेगा. रोपवे से प्रति घंटा 10 हजार लोग सफर कर सकते हैं. हालांकि आगे उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक विचार है. यह योजना फिलहाल उनके दिमाग में हैं और कागज पर अभी कुछ नहीं है लेकिन इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कुछ ठोस समाधान तो करना ही होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!