गुरूग्राम: पूर्व IPS महेंद्र सिंह सेठी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज, पीड़ित ने सुनाई दास्तां

गुरूग्राम | पूर्व IPS महेंद्र सिंह सेठी के खिलाफ छेड़छाड़ के मामले में केस दर्ज किया गया है. हत्या के मामले में भी वह आरोपी है. मामला सेठी के छोटे भाई की पत्नी ने दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर फिलहाल जांच शुरू कर दी है. दरअसल, पूरा मामला कार के इंश्योरेंस के पैसे आने को लेकर है.

Police

पीड़ित ने सुनाई दास्तां

पुलिस को दी शिकायत में गुरूग्राम की डुंडाहेडा निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति 14 फरवरी को सिरसा गए थे. उनका बड़ा भाई प्रवीन शेट्टी है और वह अस्पताल में एडमिट है. उसके पति ने अपने भाई महेंद्र के नाम से गाड़ी खरीदी है जिसका भुगतान हर महीने उनके बच्चे की फीस भरकर किया जाता है. वह गाड़ी सिरसा में चोरी हो गई थी.

इंश्योरेंस का क्लेम जेठ के खाते में आया था. जेठ महेंद्र की पत्नी से क्लेम के पैसे लेने के लिए कई बार कहा लेकिन किसी प्लाट के पैसों को लेकर लड़ने लगी. पीड़ित ने बताया कि उनके पास किसी भी प्लाट की जानकारी नहीं है. थोड़ी देर बाद उसका जेठ नीचे आ गया और बदतमीजी करने लगा.

इंश्योरेंस को लेकर हुई कहासुनी

इंश्योरेंस के क्लेम को लेकर महेंद्र से भी कहासुनी हुई. साथ ही, बदतमीजी पर उतारू हो गए. जब पीड़ित महिला ने विरोध किया तो वह उनके साथ अभद्र भाषा का उपयोग करने लगा. वहीं, हथियार निकाल कर भी डराया गया. काटने के लिए पीछे कुत्ते भी छोड़ दिया गए. फिलहाल, पुलिस ने उपरोक्त मामले में पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और आगे की जान कार्रवाई शुरू कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit