गुरुग्राम | केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को गुरुग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने BJP प्रत्याशी मुकेश शर्मा के समर्थन में भीमनगर के रामलीला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक हरियाणा का हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका से बेहतर हो जाएगा.
दिल्ली- गुरुग्राम के बीच आसान होगा आवागमन
केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने संकेत दिए कि दिल्ली- गुरुग्राम के बीच दिल्ली- जयपुर (NH- 48) को एलिवेटेड बनाया जाएगा. इससे हाइवे पर ट्रैफिक दबाव कम होगा और दिल्ली से गुरुग्राम के बीच आवाजाही आसान हो जाएगी. वर्तमान में यहां लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन बहुत जल्द इसके समाधान के प्रयास किए जाएंगे.
द्वारका एक्सप्रेसवे से मिलेगी राहत
नितिन गडकरी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे पूरी तरह से तैयार होने के बाद दिल्ली- गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे का गुरुग्राम हिस्सा पूरा हो चुका है और जल्द ही दिल्ली के हिस्से में एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट स्टेट ऑफ आर्ट होगा और दुनिया के सबसे बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में इसका नाम लिया जाएगा. विदेशी टूरिस्ट गुरुग्राम आने के बाद द्वारका एक्सप्रेसवे को देखना निश्चित रूप से पसंद करेंगे.
📍गुरुग्राम, हरियाणा
हरियाणा के गुड़गांव विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री @MukeshSharmaGG जी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। प्रदेश की जनता से ‘विकसित हरियाणा’ के संकल्प को पूर्ण करने के लिए भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी करने की अपील की।
हरियाणा में पिछले 10… pic.twitter.com/6g4zJfLWbh
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 25, 2024
एलिवेटेड योजना को हरी झंडी जल्द
उन्होंने कहा कि दिल्ली- गुरुग्राम के बीच हवा में बसें चलें, इसके लिए जल्द ही काम शुरू होगा. उनका आशय साफ था कि दिल्ली- गुरुग्राम के बीच हाईवे को एलिवेटेड किया जाएगा. गडकरी ने संकेत दिए कि आदर्श आचार संहिता हटने के बाद एलिवेटेड योजना को हरी झंडी दिखाई जाएगी. वहीं, गुरुग्राम- रेवाड़ी हाइवे का निर्माण कार्य भी साल, 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!