गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम में नगर निगम द्वारा आमजन की सुरक्षा को लेकर एक नई पहल की गई है. शहर में आवारा एवं बेसहारा पशुओं जैसे बंदर, कुत्ते व गायों से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए नगर निगम द्वारा अब विशेष WhatsApp हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. कोई भी नागरिक उनके क्षेत्रों में इस प्रकार की समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 7290075866 पर शिकायत भेज सकता है.
नगर निगम गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष सिंगला ने बताया कि सड़कों पर खुले में घूमते बेसहारा गौवंश एक बड़ी समस्या के रूप में उभर रहा है. इससे न केवल ट्रैफिक बाधित हो रहा है बल्कि आए यह दिन सड़क हादसों को भी न्योता दे रहे हैं. इसके चलते लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा क्षेत्र में सड़कों पर घूमने वाली गायों को पकड़कर गोशालाओं में भेजा जाएगा.
उन्होंने सभी गौवंश मालिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने पशुओं को सड़कों पर खुला न छोड़ें. वहीं, क्षेत्र में बंदरों व कुत्तों से संबंधित शिकायतों के लिए भी नागरिक WhatsApp हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सूचना भेज सकते हैं.
नगर निगम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष सिंगला ने बताया कि नगर निगम द्वारा जारी किए गए WhatsApp हेल्पलाइन नंबर की बुधवार से औपचारिक रूप से शुरुआत की गई है. इस हेल्पलाइन नंबर पर नागरिक बेसहारा गौवंश व कुत्ते- बंदर संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. नगर निगम की टीम द्वारा उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!