गुरुग्राम के नमित ने राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में जीता ब्रोंज मैडल, दी यह प्रेरणा

गुरुग्राम | हरियाणा इन लाइन रोलर स्केटिंग टीम ने 61वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप 2023 में कांस्य पदक जीता है. यह प्रतियोगिता चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी. टीम के खिलाड़ी नमित किल्हौड़ का गांव झाड़सा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. नमित सेक्टर- 48 स्थित जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में 8वीं कक्षा का छात्र है. परिवार में जीत के कारण जश्न का माहौल है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

Namit Gurugram

कृष्ण मंदिर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

परिजनों का कहना है कि नमित की कामयाबी ने परिवार का सीना गर्व से चौड़ा किया है. नमित के स्वागत में गांव झाड़सा के कृष्ण मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां नमित का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. बुजुर्गों ने आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की.

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राव महेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह के सम्मान से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है. इस दौरान गुड़गांव में खेल का नाम देश में रोशन करने के लिए प्रेरित किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit