गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के सराय काले खां से गुरुग्राम होते हुए रेवाड़ी के धारूहेड़ा तक नमो भारत ट्रेन के संचालन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस ट्रेन के संचालन से गुरुग्राम शहर का परिवहन नेटवर्क और ज्यादा बेहतर और समृद्ध बनेगा.
इस परियोजना के तहत, गुरुग्राम के कई प्रमुख स्थानों पर नमो भारत ट्रेन के स्टेशन बनेंगे ताकि यात्रियों को आधुनिक और तेज परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जा सकें. इसके साथ ही, डिपो के लिए भी जगह को चिह्नित कर लिया गया है, जो नमो भारत ट्रेन परियोजना के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.
इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन
गुरुग्राम में नमो भारत ट्रेन के 5 स्टेशन बनेंगे. इनमें से प्रमुख स्टेशन सेक्टर- 29, सेक्टर- 56 और राजीव चौक पर होंगे. इन स्टेशनों का चयन यात्रियों के आवागमन के आधार पर किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुपरफास्ट परिवहन सुविधा का लाभ उठा सकें. इसके अलावा, सेक्टर- 10, सेक्टर- 21 और IMT मानेसर जैसे महत्वपूर्ण एरिया में भी नमो भारत ट्रेन के स्टेशन बनेंगे. यह स्टेशन न केवल शहर के केंद्र से जुड़ेंगे, बल्कि हरियाणा के अन्य प्रमुख शहरों और गांवों से भी कनेक्टिविटी मजबूत करेंगे.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
इन स्टेशनों का डिजाइन किसी एयरपोर्ट से कम नहीं होगा और यहां यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. यहां यात्रियों को एयर कंडीशनिंग, Wi- Fi, स्वच्छता और सुंदरता, सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था, पीने का साफ पानी, साफ- सुथरे शौचालय जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा स्टेशन पर यात्रियों के लिए बेहतर पार्किंग व्यवस्था, शटल सेवा और अन्य ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि यात्रियों का सफर आसान हो सकें.
यहां पर बनेगा डिपो
नमो भारत ट्रेन परियोजना के तहत गुरुग्राम के सेक्टर- 37 में डिपो के लिए जगह को चिह्नित किया गया है. यह डिपो ट्रेन के रख- रखाव, मरम्मत और संचालन के लिए अहम होगा. यहां ट्रेनों की सफाई, मरम्मत और अन्य आवश्यक कार्य किए जाएंगे. डिपो का निर्माण शहर की परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए किया जा रहा है ताकि ट्रेनों की निर्बाध सेवाएं जारी रखी जा सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!