गुरुग्राम की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी, इन जगहों पर बनेंगे नए बस स्टैंड; पढ़े अपडेट

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम की जनता के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) ने दिल्ली- जयपुर नेशनल हाईवे और द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास रिहायशी और व्यवसायिक इलाकों को सिटी बस सेवा का लाभ देने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. फिलहाल, 3 बस डिपो बनाने की योजना है.

fotojet 7

जयपुर हाइवे स्थित गांव मानेसर में बस डिपो के लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर मानेसर नगर निगम आयुक्त से जबकि द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर- 81 से 115 तक दो बस डिपो के निर्माण के लिए गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त से जमीन मांगी गई है.

मौजूदा समय में गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) के पास सेक्टर- 10A और सेक्टर 52,53 में बस डिपो हैं. इनके बेड़े में 150 CNG बसें है. अगले कुछ दिनों में बेड़े में 100 इलेक्ट्रिक बसें आने की संभावना है. ऐसे में भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए बस स्टैंड का निर्माण जरूरी हो गया है.

बस स्टॉप न होने से आर्थिक नुकसान

गुरुग्राम से मानेसर रूट पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए करीब 30 बसों का संचालन किया जा रहा है. सुबह के समय यह इन बसों में यात्रियों की संख्या नाममात्र रहती है. देर शाम को मानेसर से वापस गुरूग्राम की ओर यात्रियों की संख्या अधिक रहती है. ऐसे में आर्थिक नुकसान से बचने के लिए नए बस स्टैंड के निर्माण की आवश्यकता हो रही है.

जल्द तैयार होगी DPR

GMDA की योजना अगले छह महीने के अंदर सेक्टर- 48 में बस डिपो विकसित करने की है. इस प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया गया है. अगले एक महीने के अंदर बस डिपो के निर्माण की DPR तैयार करने के लिए एक सलाहाकार नियुक्त किया जाएगा. फिलहाल, इसका अभी कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है.

सेक्टर- 65 में एचएसवीपी से मांगी गई जमीन

GMDA ने सेक्टर- 65 में करीब साढ़े पांच एकड़ जमीन में बस डिपो विकसित करने की योजना तैयार की है. यह जमीन बिजली सब स्टेशन के साथ लगती हुई हैं. GMDA ने HSVP से जमीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है. माना जा रहा है कि अगले 2 महीने के अंदर यह जमीन जीएमडीए को मिल जाएगी. इसके पश्चात, बस डिपो निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करवाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit