दिल्ली से फरीदाबाद- पलवल- सोहना जाने के लिए आज से शुरू हुआ नया हाइवे, बचेगा 2 घंटे का समय

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बदरपुर बॉर्डर होते हुए फरीदाबाद, पलवल और सोहना जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. इन लोगों को अब मथुरा रोड पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से नहीं जूझना होगा. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने आगरा नहर पर बने पुलों और 6 लेन हाईवे को मंगलवार यानि आज से वाहनों के लिए खोल दिया है. इससे वाहन चालकों का सफर बेहद ही आसान हो जाएगा.

Highway Road 1

बचेगा 2 घंटे का समय

पहले दिल्‍ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से फरीदाबाद- पलवल की ओर आवागमन के लिए मथुरा रोड, बदरपुर बॉर्डर से होकर गुजरना होता है. बार्डर से यह दूरी तय करने में 30 मिनट का समय लगता है, लेकिन ट्रैफिक जाम की वजह से यहां घंटों का समय लगता था. लोगों की इसी परेशानी का समाधान करते हुए NHAI ने मीठापुर चौक के पास आगरा नहर पर पुल और सिक्स लेन के हाईवे का निर्माण किया गया है, जिससे कालिंदीकुंज की ओर से फरीदबाद होते हुए सोहना तक केवल आधे घंटे में पहुंचा जा सकेगा.

यह भी पढ़े -  SNA Delhi Jobs: संगीत नाटक अकादमी दिल्ली में आई सहायक संपादक व प्रशासन सहायक के पदों पर भर्ती, यहाँ देखें पूरी जानकारी

यहां से मिलेगी हाइवे पर एंट्री

वाहन चालक मथुरा रोड के बजाए अपोलो अस्‍पताल के बाद बाएं जसौला होकर मीठापुर पहुंच सकते हैं और यहां से सीधे सिक्स लेन के हाईवे से बगैर रुके सोहना दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेसवे आवाजाही कर सकेंगे. इस तरह फरीदाबाद जाने वाले वाहन चालकों को विकल्‍प के तौर पर एक दूसरा रास्‍ता मिल जाएगा. शुक्रवार को इसका ट्रायल किया गया जो सफल रहा है.

यह भी पढ़े -  Gold Price: देवउठनी एकादशी के दिन आई सोने और चांदी की कीमतों में कमी, ये रही मुख्य वजहें

24 किलोमीटर लंबा हाइवे

भारत माला प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे को कनेक्‍ट करने के लिए 24 किलोमीटर लंबे इस हाइवे का निर्माण किया गया है. जो फरीदबाद सेक्‍टर- 65 होते हुए जा रहा है. इसके निर्माण पर साढ़े 5 हजार करोड़ रुपए की धनराशि खर्च हुई है. यह हाइवे DND से शुरू होकर दिल्‍ली- मुंबई एक्‍सप्रेसवे सोहना तक बनाया जा रहा है. फिलहाल, मीठापुर से आगे खोल दिया जाएगा. फरीदाबाद के सेक्टर- 65 साहूपुरा से सोहना तक 26 किलोमीटर का हिस्सा पहले ही खोला जा चुका है.

यह भी पढ़े -  रेलवे द्वारा इस नियम में बदलाव से यात्रियों में खुशी की लहर, अब ट्रेन में बिना टिकट कर सकेंगे यात्रा

यहां जाने वालों को भी फायदा

इस हाइवे की शुरुआत से दिल्ली- आगरा हाइवे पर ट्रैफिक दबाव कम करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हरिद्वार, हापुड़, बिजनौर, राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर और अन्य शहरों के लिए आवागमन आसान हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit