गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम जिले में पंचगांव चौक के पास 3,000 एकड़ में नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप यानी IMT बनाए जाने की तैयारियां चल रही है. हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम एचएसआईआईडीसी द्वारा जिले में यह चौथी टाउनशिप होगी. इससे पहले गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर के पास, उद्योग विहार, आईएमटी मानेसर और सोहना में भी ऐसी औद्योगिक मॉडल टाउनशिप स्थापित की जा चुकी हैं. यहाँ हर एक टाउनशिप में 10,000 से ज्यादा छोटे और बड़े उद्योग संचालित किये जा रहे हैं.
लाखों लोगों को मिल रहा रोजगार
इन टाउनशिप में लाखों लोग काम करते हैं. इसके अलावा, कई देशी और विदेशी कंपनियां भी यहाँ उद्योग लगाने में रुचि दिखा चुकी हैं. नई आईएमटी के लिए पंचगांव चौक के पास 3,000 एकड़ जमीन 2 हिस्सों में निगम के पास है, जिसके एक हिस्से में 1300 और दूसरे हिस्सों में हिस्से में 1700 एकड़ के लगभग जमीन आती है. टाउनशिप में होने वाले खर्च का आकलन सरकार के पास अनुमति के लिए भेजा जाएगा. इस टाउनशिप के बनने के बाद बेरोजगारों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.
उद्योगों को मिलेगी सहायता
हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर सोहना, मानेसर, खरखौदा के माध्यम से पलवल और सोनीपत को जोड़ने का काम करेगा. इसका स्टेशन पंचगांव के पास बनेगा. यहाँ से उद्योगों के सफल संचालन के लिए बाकी शहरों में सामान भेजना और पाना आसान हो पाएगा. इस टाउनशिप की केएमपी से सीधी कनेक्टिविटी भी हो पाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!पचगांव चौक पर 3 हजार एकड़ जमीन पर नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप बनाई जाएगी. इसको लेकर प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही, यहाँ पर टाउनशिप विकसित करने के लिए काम शुरू होगा. यहाँ पर मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के साथ प्लॉट उद्योग लगाने के लिए दिए जाएंगे- राजीव गोयल, एजीएम एचएसआईआईडीसी