दिल्ली- गुरुग्राम को जोड़ने के लिए नए रोड को मिली हरी झंडी, फरीदाबाद तक की होगी कनेक्टिविटी

गुरुग्राम | सब कुछ सही रहा तो जल्दी ही दिल्ली गुरुग्राम के बीच सफर करने वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है. दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) द्वारा दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग से MG रोड और गुरुग्राम के चौराहे और फरीदाबाद रोड तक कनेक्टिविटी के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं.

Highway Road 3

इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट और गुरुग्राम के बीच यातायात के दबाव को भी कम किया जा सकेगा. बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री द्वारा दिल्ली- गुरुग्राम के बीच सफर करने वालों को नई सौगात दी गई है.

यह भी पढ़े -  खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए मंदिर कमेटी ने जारी किया आधिकारिक पत्र, दिवाली को लेकर दी ये जानकारी

इन परियोजनाओं को मिली हरी झंडी

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश से निकलने वाले विभिन्न राजमार्गों पर काम शुरू करने के लिए मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी गई है. 12 राजमार्गों के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने को भी हरी झंडी दिखा दी गई है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश का अब ऐसा कोई भी जिला नहीं है, जहां चारमार्गी एक्सप्रेसवे या ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे ना गुजरा हो.

यह भी पढ़े -  Scholarship: शुरू हुए डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के आवेदन, स्कूल- कॉलेज के छात्रों को हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपए

प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतरीन करने की तैयारी चल रही है जिसके चलते सड़कों का जाल लगातार बिछाया जा रहा है. इस दौरान गुरुग्राम- फरुखनगर- झज्जर सड़क का चौड़ीकरण और उन्नयन करने के विषय में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के बीच चर्चा भी हुई.

यहाँ भी जल्द शुरू होगा काम

वहीं दूसरी तरफ कुरुक्षेत्र बाईपास समेत पिहोवा- कुरुक्षेत्र- यमुनानगर कॉरिडोर और लाडवा बाईपास को डेवलप करने के विषय में भी डीपीआर तैयार के करने के निर्देश दिए गए. फरीदाबाद-जेवर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे पर शहरी क्षेत्र में 12 किलोमीटर तक एलिवेटेड क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे पर मोहना गांव में प्रवेश व एग्जिट पर रैंप का निर्माण होगा.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद में आई विभिन्न अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम के खिड़की दौला टोल प्लाजा को स्थानांतरित किए जाने पर भी विचार विमर्श किया गया. केंद्रीय मंत्री द्वारा केएमपी और बवाना सोनीपत हाईवे के जंक्शन पर इंटरचेंज का निर्माण करने पर सहमति जताते हुए इस परियोजना को धरातल पर उतरने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. बिलासपुर चौक, गुरुग्राम नेशनल हाईवे 48 पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit