द्वारका एक्सप्रेस-वे से IMT मानेसर के बीच हिचकोले खाते सफर से मिलेगा छुटकारा, 60 करोड़ रूपए से बनेगी नई सड़क

गुरुग्राम | साईबर सिटी गुरुग्राम में सड़क नेटवर्क को मजबूती देने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में द्वारका एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-84 स्थित ऐलान मिराकल मॉल से IMT मानेसर तक मुख्य सड़क मार्ग का फिर से निर्माण किया जाएगा. इसपर करीब 60 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी. इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर सर्विस रोड़ का निर्माण किया जाएगा.

Smart Sadak Road

गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) ने इस योजना के तहत टेंडर लगाया था, जिसको लेकर आठ कंपनियों ने आवेदन किए हैं. इन कंपनियों के तकनीकी और वित्तीय बोली की जांच की जा रही है, जिसके बाद किसी एक कंपनी को टेंडर आवंटित किया जाएगा. 15 अगस्त तक जांच के बाद यह टेंडर किसी न किसी कंपनी को आवंटित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

इन इलाकों को पहुंचेगा फायदा

बता दें कि करीब साढ़े 5 किलोमीटर लंबी यह सड़क मौजूदा समय में बिल्कुल खस्ताहाल में पहुंच चुकी है. सड़क कम और गढ्ढे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं. द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद इस सड़क मार्ग पर ट्रैफिक दबाव बढ़ गया है क्योंकि IMT मानेसर से आवाजाही के लिए वाहन चालक दिल्ली- जयपुर नेशनल हाईवे की बजाय इस सडक का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

इस मुख्य सड़क मार्ग के दोनों साइड सेक्टर 84, 85, 86, 87, 89, 90 और 91 विकसित हो चुके हैं, जिसमें करीब 70 रिहायशी सोसायटी और कालोनियां विकसित हो चुकी है. ऐसे में इस सड़क निर्माण से इन्हें तो फायदा पहुंचेगा ही, साथ ही IMT मानेसर इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले कर्मचारियों को भी फायदा होगा.

इस चौक पर बनेगा फ्लाईओवर

द्वारका एक्सप्रेस-वे से IMT मानेसर इंडस्ट्रियल एरिया को कनेक्टिविटी देने वाली इस मुख्य सड़क पर दादी सत्ती चौक पड़ता है. जहां तक GMDA ने फ्लाईओवर निर्माण की योजना बनाई है. इसके निर्माण पर करीब 59 करोड़ रूपए खर्च होंगे. करीब 700 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit