हरियाणा के गुरुग्राम में इस जगह पर बनेगा नया बस स्टैंड, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम को बहुत जल्द नए बस स्टैंड (Gurugram New Bus Stand) की सौगात मिलने जा रही है. खस्ताहाल में पहुंच चुके पुराने बस स्टैंड को सेक्टर- 36 में शिफ्ट किया जाएगा और इस संबंध में HSIIDC से जमीन रोड़वेज विभाग को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जमीन ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी होने पर लगभग 2 साल में नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. इसके बाद, अन्य जिलों व राज्यों के लिए सेक्टर- 36 से रोड़वेज व प्राइवेट बसें संचालित होगी.

Haryana Roadways Bus

गुरुग्राम रोड़वेज डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में यह बस स्टैंड काफी जर्जर हालत में पहुंच चुका है और इसके कई हिस्सों से प्लास्टर गिरने की घटनाएं सामने आ चुकी है. वहीं, भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित होने के कारण बसों को भी आवागमन करने में ज्यादा समय लगता है. कई बार तो बसें घंटों जाम में भी फंसी रहती है.

उन्होंने बताया कि इस बस स्टैंड को सेक्टर- 36 में शिफ्ट करने के बाद यहां केवल वर्कशॉप रह जाएगी जिसमें आम आदमी की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अस्थाई तौर पर बस अड्डे के स्थान पर ऑटो को खड़ा कराया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी न हो.

फिलहाल, इस बस स्टैंड से दिल्ली- एनसीआर के शहरों, राज्य के कई जिलों व अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के प्रमुख शहरों के लिए बसें संचालित होती है. उन्होंने बताया कि प्रस्तावित नए बस स्टैंड पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस सभी सुविधाएं मिलेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit