गुरुग्राम | द्वारका एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बेकाबू रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे व NH- 48 पर स्पीड और सर्विलांस कैमरों से नजर रखने की योजना बनाई है. इसका काम एक कंपनी को आवंटित कर दिया गया है और आने वाले 6 महीने के भीतर इन कैमरों को स्थापित कर दिया जाएगा.
NHAI ने बताया कि स्पीड कैमरों के साथ- साथ सर्विलांस कैमरे भी लगाए जाएंगे और इनका कंट्रोल रूम द्वारका एक्सप्रेसवे पर दिल्ली- गुरुग्राम बार्डर पर स्थित गांव बजघेड़ा के समीप टोल प्लाजा पर स्थापित किया जाएगा. करीब 29 Km लंबे इस एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम हिस्सा शुरू हो चुका है और यहां वाहन 120 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रफ्तार भर रहे हैं, जबकि स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है.
25 करोड़ आएगा खर्च
द्वारका एक्सप्रेसवे पर 60 स्पीड और सर्विलांस कैमरे स्थापित किए जाएंगे. NH- 48 और द्वारका एक्सप्रेसवे के क्लोवर लीफ पर 5 कैमरे लगाए जाएंगे. दिल्ली के महिपालपुर से लेकर खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक कैमरे लगाने की इस योजना पर करीब 25 करोड़ रूपए खर्च आएगा. NHAI अधिकारी ने बताया कि इन कैमरों के स्थापित होने पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के चालान काटे जाएंगे.
उन्होंने बताया कि यदि कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त होता है तो कंट्रोल रूम की तरफ से बचाव दल को सूचित किया जाएगा और 10 मिनट के अंदर सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. द्वारका एक्सप्रेसवे पर सफर सुरक्षित करने की दिशा में हरसंभव कदम उठाए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!