ना बादल- ना कड़कती बिजली, फिर भी हरियाणा में झमाझम बरसे बदरा; कारण जान सबकी हो गई सिट्टी पिट्टी गुम

गुरुग्राम | भीषण गर्मी के बीच जब सावन के महीने में झमाझम बरसात होती है, तो सबके चेहरे खिल जाते हैं और लोगों को बदन झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिलती है. बरसात को देखकर इंसानों के साथ- साथ पेड़, पौधे और जानवर भी प्रफुल्लित नज़र आते हैं, लेकिन क्या हो जब एक ऐसे मौसम में जहां बरसात की कल्पना नहीं की जा सकती, आसमान से इंद्र देवता मेहरबान होकर झमाझम बारिश करने लगें.

weather barish 1

ऐसा ही कुछ नजारा हरियाणा के गुरुग्राम में देखने को मिला जब आसमान से अचानक से बारिश की बूँदें टपकने लगीं. एक बार तो जिसने भी यह नजारा देखा वह हैरत में पड़ गया, लेकिन जल्दी ही जब सच्चाई का पता लगा तो उन्होंने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से यूपी के लिए नई रेलसेवा, 15 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट; 8 जगहों पर बनेंगे स्टेशन

प्रदूषण की रोकथाम के लिए करवाई कृत्रिम बरसात

वर्तमान समय में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब सहित कई राज्य आजकल प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. आलम यह है कि ऐसे मौसम में सांस लेना भी दुर्भर हो चुका है और सरकार के तमाम प्रयत्नों व दावों के बावजूद प्रदूषण खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. यही कारण है कि प्रदूषण पर काबू पाने के विभिन्न विकल्पों को अपना लेने के बाद आखिरकार शहर के डीएलएफ मॉल पर आर्टिफिशियल बारिश करवाई गई, जिसे देख लोग भी हैरत में पड़ गए.

भविष्य में भी करवाई जा सकती है बरसात

इस पूरे घटनाक्रम के बारे में चर्चा करते हुए गुरुग्राम के डीएलएफ प्राइमस सेक्टर- 82 के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अचल यादव ने बताया कि वायु प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए 32 मंजिला ऊंचे टावरों पर फायर लाइन से आर्टिफिशियल बरसात करवाई गई. उन्होंने भविष्य की प्लानिंग के बारे में भी चर्चा करते हुए बताया कि अगर ऐसे ही हमारे शहर में दिल्ली की तरह वायु प्रदूषण बढ़ता है, तो हम रोजाना आर्टिफिशियल बरसात करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने जानकारी दी कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए अपनाए गए कृत्रिम बरसात के विकल्प के अलावा अन्य विकल्पों पर भी उन्होंने काम करना शुरू कर दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit