गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम में अब सड़क पर गाड़ी खड़ी करना महंगा पड़ने वाला है. गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) और नगर निगम जैसी डेवलपमेंट ऑथोरिटी द्वारा भले ही आपके लिए पार्किंग व्यवस्था ना की गई है लेकिन “नो पार्किंग जोन” में खड़ी गाड़ियों को क्रेन से उठाने का टाेइंग चार्ज आपसे दोगुना वसूला जाएगा. बता दे यह बढ़ी हुई दरें 26 अक्टूबर से लागू होने वाली है.
5 साल बाद दोगुना हुआ चार्ज
अब लगभग 5 साल बाद GMDA और नगर निगम द्वारा इस शुल्क में सीधे दोगुना बढ़ोतरी की गई है. अब भारी और मध्यम वाहन तथा सभी कमर्शियल वाहनों के लिए टाेइंग चार्ज 2 हजार रुपये निर्धारित किया गया है जबकि हल्के वाहनों के लिए 1000 रुपये और दुपहिया वाहनों के लिए 500 रुपये टाेइंग चार्ज लगेगा.
GMDA के 5 और निगम के 14 साल
- नगर निगम गुरुग्राम का गठन साल 2008 में हुआ था जबकि GMDA का गठन साल 2017 में हुआ था. सड़क, सीवर, पेयजल से लेकर हर बड़ा प्रोजेक्ट जीएमडीए के अधीन है.
- GMDA सेक्टर- 44 में आन व आफ स्ट्रीट पार्किंग की योजना बना रहा है लेकिन अभी तक भी काम शुरू नहीं हुआ है.
- निगम ने कुल 3 मल्टीलेवल पार्किंग की योजना बनाई थी, लेकिन परवान सिर्फ सदर बाजार की एक ही पार्किंग चढ़ पाई है. इस पार्किंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है.
- सदर बाजार में ही पोस्ट आफिस के समीप प्रस्तावित पार्किंग की जमीन 4 साल बाद भी नगर निगम को नहीं मिली है.
- कमान सराय पार्किंग की जमीन पर भी अतिक्रमण होने के कारण पार्किंग का निर्माण शुरू नहीं हो पाया और अब इसका नक्शा दोबारा बनाया जाना है.