गुरुग्राम | दिल्ली और गुरुग्राम में रहने वाले लाखों लोगों के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर चढ़ते ही टोल वसूलने की तैयारी कर ली है. दूरी के हिसाब से टोल का भुगतान करना होगा. फिलहाल, एक्सप्रेस वे पर कामर्शियल वाहनों को छोड़कर किसी वाहन पर टोल नहीं लगता है.
बता दें कि वर्तमान में इस एक्सप्रेसवे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा क्रॉस करने पर ही टोल लगता है. NHAI के प्रबंधक ध्रुव गुप्ता ने बताया कि सभी Entry- Exit पर कैमरे लगाने के बाद एक्सप्रेस वे पर लोग जितनी दूरी तय करेंगे, उसके हिसाब से टोल देना होगा.
सभी Entry- Exit प्वाइंट पर लगेंगे कैमरे
ध्रुव गुप्ता ने बताया कि सभी कैमरे ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) आधारित होंगे जो सामने आते ही वाहन की नंबर प्लेट रीड कर लेंगे. वहीं, दूसरी ओर सालों से लोग दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा हटाने की मांग कर रहे हैं लेकिन इसे हटाने की बजाय NHAI ने अब एक्सप्रेस वे पर चढ़ते ही टोल वसूलने की तैयारियां शुरू कर दी है.
सभी Entry- Exit प्वाइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसकी भनक लगते ही लोगों में हाइवे अथोरिटी के प्रति रोष बढ़ने लगा है. स्थानीय विधायक सुधीर सिंगला ने कहा है कि दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर टोल वसूलना कहीं से भी उचित नहीं है. यह शहर के बीच से होकर गुजरता है. उन्होंने कहा कि इस मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा. NHAI की प्लानिंग गुरुग्राम के लाखों लोगों की भावना के विरुद्ध है.
बता दें कि दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेस वे के रखरखाव के लिए इनका इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का चयन किया है. कंपनी को सभी एंट्री और एग्जिट पर मार्शल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!