गुरुग्राम | गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने के उद्देश्य से बहुत सारी सामाजिक संस्थाएं काम कर रही है. इन्हीं में से एक दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सीएसआर के तहत कार निर्माता कम्पनी के फॉउंडेशन और एक NGO द्वारा “ड्राइव फॉर प्रोग्रेस अभियान” की शुरुआत की गईं हैं. यहां पर जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जाता है और साथ ही उनके लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं.
रोजगार के मिलेंगे अवसर
हरियाणा स्टेट सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर गौरव सिंह ने बताया कि ड्राइव फॉर प्रोग्रेस के तहत गरीब जरूरतमंद युवाओं को ड्राइविंग स्किल में निपुण बनाया जाता है और साथ ही प्रशिक्षण हासिल करने वाले लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है ताकि उनका जीवनयापन आसानी से हो सकें. इस प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा, महाराष्ट्र , तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के हजारों युवाओं और महिलाओं को ट्रेनिंग में शामिल किया जायेगा.
निःशुल्क रहेगा प्रशिक्षण
गौरव सिंह ने बताया कि ड्राइविंग स्कूलों में ड्राइविंग का प्रशिक्षण देने के नाम पर मोटी फीस वसूली जाती है लेकिन इस प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं से किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाएगी. यहां देश के अलग- अलग राज्यों के जरूरतमंद युवाओं को ड्राइविंग स्किल सिखाकर वेल ट्रेंड ड्राइवर बनाया जाएगा.
33 फीसदी सीट महिलाओं के लिए रिजर्व
एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव गौरव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत निर्धारित की गई सीटों में से 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है ताकि गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें. खास बात यह है कि ये ड्राइविंग ट्रेनिंग बिल्कुल मुफ्त में दी जा रही है और साथ ही रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि 5 राज्यों में चलाए गए ड्राइव फॉर प्रोग्रेस अभियान के तहत सबसे पहले हरियाणा के गुरुग्राम से इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. ट्रेनिंग में शामिल होने वाले सभी भागीदारों को एक कुशल ड्राइवर बनाने के लिए रोड़ सेफ्टी से संबंधित सभी नियमों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी और साथ ही साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी ज्यादा से ज्यादा दी जाएगी ताकि इन्हें रोजगार मिलने में आसानी हो सकें और वे अपने परिवार की आजिविका का सहारा बन सकें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!