हरियाणा के शीतला माता मंदिर में चढ़ने वाले फुलों से बनेगी ऑर्गेनिक खाद, नई पहल की शुरुआत

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित शीतला माता मंदिर (Shitla Mata Temple) में पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत, यहां श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जाने वाले फूलों को अब डस्टबिन में फेंका नहीं जाएगा बल्कि उससे आर्गेनिक खाद तैयार की जाएगी. फुलों के अलावा, अन्य सामग्री भी खाद तैयार करने में इस्तेमाल की जाएगी.

Sheetla Mata

मशीन का विधिवत शुभारंभ

हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट और फेडरल बैंक ने शीतला देवी श्राइन बोर्ड को फूलों से ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए कंपोस्टिंग मशीन उपलब्ध कराई है. माता मंदिर परिसर में स्थापित की गई इस मशीन का सोहना के एसडीएम एवं श्री शीतला माता श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रदीप सिंह ने विधिवत शुभारंभ किया.

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा

इस मौके पर उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का शीतला माता मंदिर उत्तर भारत का प्रमुख आस्था का स्थल है. जहां विभिन्न अवसरों पर लाखों की संख्या में भक्त माता के दर्शन करने के लिए पहुचंते हैं. ऐसे में फेडरल बैंक की सीएसआर पहल के तहत स्थापित यह मशीन टिकाऊ अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने में सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के सामूहिक प्रयासों का एक प्रमाण है.

250 किलो अपशिष्ट से तैयार होगी 50 किलोग्राम ऑर्गेनिक खाद

प्रदीप सिंह ने बताया कि यह मशीन रोजाना 250 किलोग्राम अपशिष्ट को 50 किलोग्राम ऑर्गेनिक खाद में परिवर्तित करेगी जिसे भविष्य में पैकेट पैकिंग के माध्यम से मंदिर में आने वाले भक्तों को उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन पैकेट के न्यूनतम मूल्य बोर्ड की बैठक में निर्धारित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस पहल का लक्ष्य स्वच्छ और हरित वातावरण में योगदान करना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit