गुरुग्राम के इन इलाकों में घर खरीदने वालों की होगी मौज, महज 5 मिनट की दूरी पर मिलेगी मेट्रो की सुविधा

गुरुग्राम | साईबर सिटी गुरुग्राम के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दिल्ली से कनेक्टिविटी देने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे को अभी तक वाहनों के लिए खोला भी नहीं गया था कि उससे पहले ही यहां फ्लैट और घर लेने वालों को बड़ी सौगात मिल चुकी है. गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से लेकर साईबर सिटी तक जाने वाली मेट्रो का सबसे बड़ा लाभ द्वारका एक्सप्रेसवे पर बसे रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल सेक्टरों को मिलने जा रहा है.

Metro Train

10 मिनट की दूरी पर मिलेगी मेट्रो

गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) के एक अधिकारी ने बताया कि गुरूग्राम मेट्रो की नई लाइन द्वारका एक्सप्रेसवे के बिल्कुल नजदीक से होकर गुजरेगी. इसका सबसे बड़ा फायदा द्वारका एक्सप्रेसवे के सेक्टर- 101 में घर लेने वालों को मिलेगा क्योंकि गुरुग्राम मेट्रो का सेक्टर- 9 मेट्रो स्टेशन इसी सेक्टर के सबसे नजदीक से होकर गुजरेगा. यह मेट्रो स्‍टेशन सेक्टर 101 व 102 से करीब 6.8 km की दूरी पर बनने जा रहा है.

वहीं, सेक्टर 71, 72 और 76 से नजदीकी मेट्रो स्‍टेशन करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर मिलेगा यानि द्वारका एक्सप्रेसवे के इन सेक्टरों से महज 10 मिनट की दूरी पर मेट्रो की सुविधा मिलेगी. एक्सप्रेसवे के साथ ही दिल्ली के IGI एयरपोर्ट तक 15 मिनट में पहुंचने के बाद अब 10 मिनट की दूरी पर मेट्रो की सुविधा मिलने से इन सेक्टरों में घर लेने वालों की मौज होने वाली है.

यहां से 2 मिनट की दूरी पर मेट्रो

एसपीआर क्षेत्र के सेक्टर 71, 72, 76, और न्यू गुरुग्राम के सेक्टर 37D से मेट्रो पकड़ने में बेहद आसानी होगी. विशेष रूप से सेक्टर- 37D को बहुत फायदा मिलने वाला है क्योंकि यहा पर सिग्नेचर ग्लोबल सहित कई अन्य डेवलपर्स की रेसिडेंशियल एवं कमर्शियल परियोजनाएं है और यहां सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन सेक्टर- 37 व 10 होगा जिसकी दूरी महज 2- 4 मिनट की है.

मेट्रो विस्तार लिखेगा नया अध्याय

सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के को- फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर रवि अग्रवाल का कहना हैं कि मेट्रो का विस्तार गुरुग्राम शहर में नया अध्याय जोड़ने जा रहा है. मेट्रो की पहुंच नजदीक होने और लोकल परिवहन मजबूत होने से द्वारका एक्सप्रेसवे पर रियल एस्‍टेट एक बार फिर ऊंचाइयों पर पहुंचने जा रहा है.

उन्होंने बताया कि मेट्रो की सुविधा मिलने से गुरुग्राम वासियों को दिल्ली- NCR से आसान कनेक्टिविटी मिलने वाली हैं. साथ ही, कुछ दिनों में कनेक्टिविटी के मामले में भी गुरुग्राम टॉप शहरों की लिस्ट में शीर्ष स्थान पर होगा. यह रियल एस्टेट सेक्टर के लिए भी बहुत बड़ा मौका है, जहां रेसिडेंशियल और कमर्शियल दोनों सेगमेंट में कई बड़े प्रोजेक्‍ट भी आने जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit