गुरुग्राम की इन सोसायटियों से द्वारका मेट्रो स्टेशन के लिए हर 15 मिनट में मिलेगी बस सुविधा, लोगों ने जताई खुशी

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम के कई सेक्टरों की 1 हजार से ज्यादा सोसायटियों में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. शहर की इन सोसायटियों को बहुत जल्द द्वारका मेट्रो स्टेशन से कनेक्टिविटी मिलने जा रही है. ऐसा होने से लोगों का जहां समय बचेगा, तो वहीं पैसे की बचत भी होगी.

Electric Buses

बता दें कि गुरुग्राम मेट्रो सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) की ओर से दीपावली पर्व तक सेक्टर- 81 से 115 तक तक विकसित रिहायशी सोसायटियों को दिल्ली के द्वारका मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा. इसके लिए हर 10 से 15 मिनट के अंतराल पर इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

100 इलेक्ट्रिक बसों की मिलेगी सौगात

बताया जा रहा है कि PM ई- सेवा योजना से मिलने वाली 100 इलेक्ट्रिक बसों के बाद इस सुविधा की शुरुआत की जाएगी. वर्तमान में द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थित सेक्टर- 81 से 115 तक विकसित करीब 30 रिहायशी सोसायटियों को GMCBL ने मिलेनियम सिटी सेंटर और इफको चौक मेट्रो स्टेशन तक बस सुविधा उपलब्ध कराई हुई है. इन सोसायटियों के निवासियों की मांग है कि यदि द्वारका मेट्रो स्टेशन तक बसें संचालित हो जाएं तो उन्हें काफी राहत मिलेगी.

इन लोगों का कहना है कि मिलेनियम सिटी सेंटर और इफको चौक तक के सफर में काफी समय व्यतीत हो जाता है. ऐसे में द्वारका एक्सप्रेस-वे मेट्रो स्टेशन से जुड़ने के बाद 20 से 30 मिनट के भीतर बस द्वारका मेट्रो स्टेशन का सफर पूरा कर लेगी. इससे दिल्ली में भी किसी भी जगह पर आवाजाही बेहद आसान हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit