अब गुरुग्राम के लोगों को नहीं करना पड़ेगा बसों का इंतजार, इस ऐप से होंगी टिकट की बुकिंग

गुरुग्राम | आज की यह खबर गुरुग्राम के लोगों को काफी खुश करने वाली है. अब गुरुग्राम में लोगों को बसों में सीट के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे. बता दे कि अब आप मोबाइल के जरिए ही ऑनलइन टिकट बुक कर पाएंगे. गुरुग्राम मेट्रोपालिटन सिटी बस लिमिटेड की सिटी बस में अब उबर ऐप से बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत चार एसी बसों के साथ 2 रूटों पर इसकी शुरुआत की गई है. अधिकारियों का कहना है कि देश में इस तरह की पहल की शुरुआत हरियाणा के गुरुग्राम से शुरू हुई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

CTU Shuttle Bus

अब नहीं करना होगा बस का इंतजार 

इस पहल के तहत शहर में यात्रियों की सुविधा के लिए सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का डिजिटलीकरण किया जाएगा. इन बसों की खास बात यह होगी कि इन बसों में कंडक्टर नहीं होगा. इन बसों में यात्रियों को सफर करने के लिए केवल उबर ऐप पर ड्राइवर को ई- टिकट दिखाना होगा. इस पायलट परियोजना का संचालन बादशाहपुर बस स्टैंड से डीएलएफ साइबर पार्क के बीच हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन परिसर से किया जाएगा. बीपीटीपी एस्टायर गार्डन से गोल्फ कोर्स रोड होते हुए DLF साइबर पार्क तक परियोजना का संचालन किया जाएगा. यह बसे सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से रात 8:00 बजे तक प्रत्येक मार्ग पर चलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

यह होंगी खास बातें

  1. ऐप के माध्यम से टिकट बुक की जाएगी.
  2. बस के रूट में कम ही स्टॉपेज होंगे, जिससे यात्री अपने गंतव्य स्थान पर जल्दी पहुंच जाए.
  3. बस में सभी यात्रियों की सीट होगी. कोई भी यात्री बस में खड़ा नहीं होगा.
  4. बस को ऐप के माध्यम से ट्रैक किया जा सकेगा. अब आपको बस के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा.
  5. इन बसों में कंडक्टर नहीं होंगे, ड्राइवर को ही टिकट दिखानी होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit