गुरुग्राम के लोग जल्द ही द्वारका एक्सप्रेसवे का कर सकेंगे सफर, पढ़े परिवहन मंत्री नितिन गडकरी क्या कहा?

गुरुग्राम | हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम के लोग जल्द ही द्वारका एक्सप्रेसवे पर सफर कर सकेंगे. एक बैठक में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की मांग पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को एक्सप्रेसवे का दौरा कर इसे यातायात के लिए खोलने का निर्देश दिया. इससे लोगों को भी राहत मिलेगी.

express way

गडकरी ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नितिन गडकरी के साथ बैठक में कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम हिस्से का काम पूरा हो चुका है और इसे यातायात के लिए खोल दिया जाना चाहिए.

दिल्ली वाले हिस्से का काम पूरा होने में अभी 4- 5 महीने और लग सकते हैं, ऐसे में गुरुग्राम वाले हिस्से को खोलकर लोगों को राहत दी जानी चाहिए. गडकरी इस पर सहमत हुए और अधिकारियों को गुरुग्राम हिस्से में द्वारका एक्सप्रेसवे को यातायात के लिए खोलने का निर्देश दिया.

भूमि अधिग्रहण का काम हुआ पूरा

बैठक में मौजूद जीएमडीए अधिकारियों ने बताया कि हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक भूमि अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो चुका है और अतिक्रमण भी तेजी से हटाया जा रहा है. जीएमडीए के अधिकारियों ने गडकरी को बताया कि यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ही करेगी जबकि रकम जीएमडीए जमा करेगी.

राव ने बैठक में नूंह से फिरोजपुर झिरका फोरलेन की डीपीआर को जल्द अंतिम रूप देने और पचगांव चौक, राठीवास चौक और सालावास चौक पर अंडरपास का काम जल्द शुरू करने को लेकर भी गडकरी से चर्चा की.

राव इंद्रजीत सिंह ने कही ये बात

राव इंद्रजीत सिंह ने गडकरी से मुलाकात के दौरान विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर चर्चा की और विलंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की. केंद्रीय मंत्री ने गुरुग्राम में हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक एलिवेटेड रोड बनाने के बारे में गडकरी से चर्चा करते हुए कहा कि 2017 की अधिसूचना के अनुसार हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक एनएचएआई का हिस्सा था.

राव ने कहा कि दिसंबर 2022 में एक बैठक में गडकरी ने इस सड़क को एलिवेटेड बनाने पर सहमति जताई थी और इस बात पर सहमति बनी थी कि इस पर आने वाला खर्च NHAI द्वारा वहन किया जाएगा. नितिन गडकरी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस सड़क को पुराने नोटिफिकेशन के मुताबिक एनएच का हिस्सा माना जाए और इसे एलिवेटेड बनाने की योजना तैयार की जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit